in

Suzlon से जुड़ी बड़ी खबर, 1,300 करोड़ जुटाने की तैयारी में कंपनी के प्रमोटर्स Business News & Hub

Suzlon से जुड़ी बड़ी खबर, 1,300 करोड़ जुटाने की तैयारी में कंपनी के प्रमोटर्स Business News & Hub

Suzlon Energy के प्रमोटर्स एक बड़ा फंड जुटाने की तैयारी में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के प्रमोटर्स ब्लॉक डील्स के ज़रिए लगभग 1,300 करोड़ तक जुटा सकते हैं. इसके लिए वे 20 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रहे हैं, जो कंपनी की कुल इक्विटी का 1.4 फीसदी और उनके पास मौजूद हिस्सेदारी का करीब 11 फीसदी हिस्सा होगा.

मार्च 2025 तक 13.25 फीसदी हिस्सेदारी थी प्रमोटर्स के पास

एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 तक Suzlon Energy में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 13.25 फीसदी थी. अब अगर ये ब्लॉक डील होती है, तो उनकी हिस्सेदारी और कम हो जाएगी. बताया जा रहा है कि ये डील्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर Suzlon के आखिरी क्लोजिंग प्राइस से करीब 2 फीसदी के डिस्काउंट पर की जाएंगी.

Suzlon ने नहीं की कोई पुष्टि

शुक्रवार को Suzlon के शेयरों में मामूली 0.28 फीसदी की तेजी रही और NSE पर यह 66.96 रुपये पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 50 में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. हालांकि पिछले पांच कारोबारी सत्रों में Suzlon के शेयरों में 7.5 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन पूरे महीने के आंकड़े देखें तो कंपनी के शेयर 22.4 फीसदी ऊपर गए हैं. बावजूद इसके, कंपनी ने अभी तक इन मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर कोई आधिकारिक बयान या सफाई नहीं दी है.

मजबूत नतीजों के बाद भी बिकवाली की तैयारी

मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में Suzlon ने 3,790 करोड़ की बिक्री और 1,181 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. इन मजबूत नतीजों के बाद भी प्रमोटर्स द्वारा हिस्सेदारी घटाने की योजना निवेशकों के बीच सवाल खड़े कर रही है.

शेयर में 14 फीसदी की तेजी की उम्मीद

Bloomberg के डेटा के मुताबिक, Suzlon के शेयर को ट्रैक करने वाले 8 विश्लेषकों में से 6 ने इसे “Buy” रेटिंग दी है, जबकि 2 ने “Hold” की सलाह दी है. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले 12 महीनों में Suzlon के शेयरों में लगभग 14.1 फीसदी की तेजी आ सकती है.

क्या निवेशकों को चिंता करनी चाहिए?

प्रमोटर्स द्वारा हिस्सेदारी बेचना आमतौर पर एक निगेटिव संकेत माना जाता है, लेकिन अगर यह कदम कर्ज घटाने या रणनीतिक विस्तार के लिए उठाया जा रहा है, तो निवेशकों के लिए यह एक मौका भी हो सकता है. कंपनी की तरफ से आधिकारिक पुष्टि आने तक निवेशकों को सतर्क रहना होगा.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: डिफेंस सेक्टर का पारस पत्थर, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कहा 7500 रुपये तक जा सकती है कीमत


Source: https://www.abplive.com/business/big-news-related-to-suzlon-energy-the-company-promoters-are-preparing-to-raise-rs-1300-crore-2958486

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड को झटका? स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट से ब्रेक लेकर चौंकाया Today Sports News

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड को झटका? स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट से ब्रेक लेकर चौंकाया Today Sports News

पहले दिन राहुल की सेंचुरी, दूसरे दिन विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज; अनऑफिशियल टेस्ट का हाल Today Sports News

पहले दिन राहुल की सेंचुरी, दूसरे दिन विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज; अनऑफिशियल टेस्ट का हाल Today Sports News