in

Suzlon को मिला 162 विंड टर्बाइन जनरेटर का ऑर्डर, जानें डील से जुड़ी जरूरी डिटेल्स – India TV Hindi Business News & Hub

Suzlon को मिला 162 विंड टर्बाइन जनरेटर का ऑर्डर, जानें डील से जुड़ी जरूरी डिटेल्स – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:SUZLON शुक्रवार को एक बार फिर कंपनी के शेयरों में दिखी गिरावट

रीन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी सुजलॉन को टॉरेंट पावर से 486 मेगावाट क्षमता के 162 विंड टर्बाइन जनरेटर की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। हालांकि, कंपनी ने इस ऑर्डर की वैल्यू के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस ऑर्डर के तहत सुजलॉन ग्रुप गुजरात के भोगत में 3 मेगावाट क्षमता वाले हाइब्रिड लैटिस (HLT) टावरों के साथ 162 S144 विंड टर्बाइन जनरेटर (WTG) की सप्लाई करेगा। सुजलॉन ने शुक्रवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। कंपनी के बयान के मुताबिक, 486 मेगावाट के नए हाइब्रिड ऑर्डर के साथ सुजलॉन ग्रुप और टॉरेंट पावर लिमिटेड ने मिलकर भारत में एक गीगावाट विंड पावर जनरेशन की क्षमता हासिल कर ली है। 

सुजलॉन को टॉरेंट पावर से मिला 5वां ऑर्डर

कंपनी ने कहा कि ये टॉरेंट पावर से सुजलॉन को मिला पांचवां ऑर्डर है। सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा कि दोनों कंपनियों की 10 साल लंबी पार्टनरशिप ने 1 गीगावाट की जॉइंट कैपेसिटी के रूप में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि ये पार्टनरशिप विश्वास, इनोवेशन और दोनों कंपनियों के विजन पर आधारित है। दोनों कंपनियां मिलकर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं, ताकि क्वालिटी बिजली जनरेट कर सकें।

#

शुक्रवार को एक बार फिर कंपनी के शेयरों में दिखी गिरावट

बताते चलें कि शुक्रवार को एक बार फिर सुजलॉन के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आज कंपनी के शेयर 1.76 रुपये (3.24%) की गिरावट के साथ 52.56 रुपये के लेवल पर बंद हुए। गुरुवार को 54.32 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ 54.99 रुपये के लेवल पर खुले थे, जो इसका इंट्राडे हाई रहा। सुजलॉन के शेयर आज एक समय गिरते-गिरते 52.13 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच गए थे। बताते चलें कि सुजलॉन के शेयर का 52 वीक हाई 86.04 रुपये और 52 वीक लो 35.49 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 71,731.68 करोड़ रुपये है।

Latest Business News



[ad_2]
Suzlon को मिला 162 विंड टर्बाइन जनरेटर का ऑर्डर, जानें डील से जुड़ी जरूरी डिटेल्स – India TV Hindi

Mark Wahlberg, Michelle Dockery and Topher Grace cruise along on silly thrills Latest Entertainment News

Mark Wahlberg, Michelle Dockery and Topher Grace cruise along on silly thrills Latest Entertainment News

India ‘concerned’ with pro-Khalistan elements disrupting screening of ‘Emergency’ in U.K. Today World News

India ‘concerned’ with pro-Khalistan elements disrupting screening of ‘Emergency’ in U.K. Today World News