in

Suraksha Diagnostic IPO: आज बंद हो जाएगा आईपीओ, चेक करें सब्सक्रिप्शन स्टेटस – India TV Hindi Business News & Hub

Suraksha Diagnostic IPO: आज बंद हो जाएगा आईपीओ, चेक करें सब्सक्रिप्शन स्टेटस – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FREEPIK पूरी तरह से ओएफएस बेस्ड है सुरक्षा डायग्नॉस्टिक का आईपीओ

Suraksha Diagnostic IPO: शुक्रवार, 29 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला सुरक्षा डायग्नॉस्टिक का आईपीओ आज बंद होने जा रहा है। मंगलवार, 3 दिसंबर को इस आईपीओ का आखिरी दिन है। सुरक्षा डायग्नॉस्टिक अपने इस आईपीओ के जरिए कुल 846.25 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। कंपनी ने अपने इस आईपीओ के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 420 से 441 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है।

पूरी तरह से ओएफएस बेस्ड है सुरक्षा डायग्नॉस्टिक का आईपीओ

इस आईपीओ के तहत कुल 1,91,89,330 शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ के तहत एक भी नया शेयर जारी नहीं होगा। ये आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस बेस्ड है। यानी कंपनी के प्रोमोटर ही सभी 1,91,89,330 शेयर जारी करेंगे। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ के तहत एक लॉट के लिए कम से कम 14,994 रुपये का निवेश करना होगा। निवेशकों को एक लॉट में 34 शेयर दिए जाएंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,94,922 रुपये का निवेश कर सकते हैं। इस रकम में उन्हें 442 शेयर दिए जाएंगे।

दो दिनों में कितना मिला सब्सक्रिप्शन

बताते चलें कि 29 नवंबर को खुले इस आईपीओ को शुरुआती दो दिनों में निवेशकों का काफी फीका रिस्पॉन्स मिला है। दो दिनों में इस आईपीओ को कुल 0.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है इस आईपीओ के लिए शुरुआती दो दिनों में QIB से कोई सब्सक्रिप्शन नहीं मिला है। जबकि NII की ओर से सिर्फ 0.13 गुना और रिटेल निवेशकों से 0.45 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिला है।

शुक्रवार, 6 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगी कंपनी 

आज आईपीओ बंद होने के बाद बुधवार, 4 दिसंबर को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। 5 दिसंबर को निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। जिसके बाद अंत में शुक्रवार, 6 दिसंबर को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी।

Latest Business News



[ad_2]
Suraksha Diagnostic IPO: आज बंद हो जाएगा आईपीओ, चेक करें सब्सक्रिप्शन स्टेटस – India TV Hindi

जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर चर्चा में:  ​​​​​​​दंपति ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो किया, दोनों के तलाक की चर्चा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर चर्चा में: ​​​​​​​दंपति ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो किया, दोनों के तलाक की चर्चा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

Advocate Ramen Roy attacked in Bangladesh for defending Hindu monk, claims ISKCON Kolkata spokesman Today World News

Advocate Ramen Roy attacked in Bangladesh for defending Hindu monk, claims ISKCON Kolkata spokesman Today World News