Suicide In Fatehabad: मैं जिंदगी में कुछ हासिल नहीं कर पाया… लिखकर दी जान


ख़बर सुनें

हरियाणा के फतेहाबाद शहर के शिव चौक में एक डेयरी एवं आइसक्रीम पार्लर पर काम करने वाले युवक ने बुधवार रात अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने फंदा लगाने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सूचना मिलने पर वीरवार सुबह शहर पुलिस व फोरेंसिक लैब की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। युवक ने दो दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था।
 

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला बलरामपुर के गांव जुनवा निवासी पुनीत तिवारी (18) शिव चौक में एक डेयरी एवं आइसक्रीम पार्लर पर काम करता था। वह शिव चौक में एयरटेल कंपनी के कस्टमर केयर के ऊपर चौबारे पर किराए के कमरे में रहता था। बुधवार रात को उसने अपने कमरे में कपड़े से पंखे पर फंदा बनाया और कूलर पर चढ़कर फंदे से कूद गया।

 

जिससे उसकी रात को ही मौत हो गई। सुबह उसे उसके साथी उठाने आए, लेकिन लगा कि वह सो रहा है। काफी समय तक जब वह नहीं निकला तो वह उसके कमरे में पहुंचे, जहां पुनीत फंदे से लटका हुआ था। उसके साथियों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी, सूचना पाकर उसके परिजन मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस व फोरेंसिक लैब की टीम भी मौके पर पहुंच गई। 
 
यह लिखा है सुसाइड नोट में
हेल्लो, सॉरी माफ करना, इस उम्र में कोई सपने पूरे नहीं कर पाया, इसलिए गलत कदम उठा लिए। अगली बार आपका बेटा बनके आऊंगा। सॉरी बहन बरिंदा, मैं इस बार हार गया हूं, मां मां मां मां तेरा बेटा जा रहा है, मैं मेरी मौत का खुद जिम्मेदार हूं, कोई किसी को कुछ नहीं बोलेगा। प्रवीन चाचा मैंने आपको भी बहुत तंग किया है। इसके लिए रियली सॉरी। साथ ही लिखा कि मैं अब जीना नहीं चाहता हूं, बाय बाय फतेहाबाद।

विस्तार

हरियाणा के फतेहाबाद शहर के शिव चौक में एक डेयरी एवं आइसक्रीम पार्लर पर काम करने वाले युवक ने बुधवार रात अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने फंदा लगाने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सूचना मिलने पर वीरवार सुबह शहर पुलिस व फोरेंसिक लैब की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। युवक ने दो दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था।

 

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला बलरामपुर के गांव जुनवा निवासी पुनीत तिवारी (18) शिव चौक में एक डेयरी एवं आइसक्रीम पार्लर पर काम करता था। वह शिव चौक में एयरटेल कंपनी के कस्टमर केयर के ऊपर चौबारे पर किराए के कमरे में रहता था। बुधवार रात को उसने अपने कमरे में कपड़े से पंखे पर फंदा बनाया और कूलर पर चढ़कर फंदे से कूद गया।

 

जिससे उसकी रात को ही मौत हो गई। सुबह उसे उसके साथी उठाने आए, लेकिन लगा कि वह सो रहा है। काफी समय तक जब वह नहीं निकला तो वह उसके कमरे में पहुंचे, जहां पुनीत फंदे से लटका हुआ था। उसके साथियों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी, सूचना पाकर उसके परिजन मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस व फोरेंसिक लैब की टीम भी मौके पर पहुंच गई। 

 

यह लिखा है सुसाइड नोट में

हेल्लो, सॉरी माफ करना, इस उम्र में कोई सपने पूरे नहीं कर पाया, इसलिए गलत कदम उठा लिए। अगली बार आपका बेटा बनके आऊंगा। सॉरी बहन बरिंदा, मैं इस बार हार गया हूं, मां मां मां मां तेरा बेटा जा रहा है, मैं मेरी मौत का खुद जिम्मेदार हूं, कोई किसी को कुछ नहीं बोलेगा। प्रवीन चाचा मैंने आपको भी बहुत तंग किया है। इसके लिए रियली सॉरी। साथ ही लिखा कि मैं अब जीना नहीं चाहता हूं, बाय बाय फतेहाबाद।

.


What do you think?

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से चरमराई सफाई व्यवस्था, नई एजेंसी ने दिया आश्वासन

गोली चलाने वाले दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दो दिन के रिमांड पर लिया