[ad_1]
सांसद-विधायक से न्याय की गुहार
वीडियो में मगन ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा और महम के विधायक बलराम दांगी से न्याय की गुहार लगाई है। कहा-उसे और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। वहीं, रोहतक पुलिस अधीक्षक और बहु अकबरपुर थाना प्रभारी से भी न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों को हत्या की सजा दिलाने की मांग की।
दिव्या 20 मार्च को घर से गई तो फिर नहीं लौटी
परिजनों ने बताया कि 2019 में मगन ने दिव्या से प्रेम विवाह किया था। जब घर आया तो उसे लेकर विवाद हो गया। दोनों को एक बेटा हुआ और जब उसे लेकर घर आए तो माता-पिता और बहनों ने उनको स्वीकार कर लिया। इसके बाद काफी दिन तक दिव्या उनके घर पर ही रही। बीच-बीच में वह बताती कि उसकी कंपनी मुंबई और अहमदाबाद में है तो वहां पर जाना होता है। वह 15-20 दिन के लिए बाहर जाती थी और फिर घर आ जाती थी। बच्चा उनके पास ही रहता था। 20 मार्च 2025 को दिव्या घर से जॉब पर जाने की बात कहकर गई, लेकिन नहीं लौटी। इस बीच मगन और दिव्या के बीच क्या हुआ, इस बारे में परिजनों को भी जानकारी नहीं है।
बहन के लिए छोड़ा संदेश- अब घर का बेटा बनकर देखरेख करना
मगन ने अपने खेत पर लगे पेड़ से फंदा लगाने से चंद मिनट पहले अपनी छोटी बहन कुसुम के लिए संदेश छोड़ा कि वह इस दुनिया छोड़कर जा रहा है। माता-पिता और मेरे बेटे को किसी तरह की परेशानी न हो। अब वह घर का बेटा बनकर ही जिम्मेदारी संभाल ले और दोनों बहनों व दोनों जीजा के साथ मिलकर उनके घर पर आने वाली विपत्तियों को रोके।
छह एकड़ जमीन की कीमत करोड़ों में है और ट्रैक्टर आदि से संपन्न हमारा परिवार है। भाई एक बार बताता तो सारी जमीन बेचकर भी उसकी जान बचा लेते। मगन ने इस बात की भनक तक नहीं लगने दी कि वह इतना परेशान है। पिता हार्ट के मरीज है और वह इस सदमे से बिलकुल टूट चुके हैं। -सविता, मगन की बहन
[ad_2]
Suicide: पहले पिता को मार मुंबई में प्लॉट लेने का सपना दिखा रही थी, फिर प्रेमी दीपक संग मिल धमका रही थी दिव्या