STF की बड़ी कार्रवाई: रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग के शातिर गिरफ्तार, अमेरिका में वारदातों को दिया था अंजाम Latest Haryana News

[ad_1]

स्पेशल टास्क फोर्स ने करनाल और कैथल से रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग के चार सक्रिय सदस्यों को पकड़ा है। आरोपियों से चार विदेशी पिस्टल और आठ कारतूस बरामद हुए। सभी हाल में अमेरिका से भारत लौटे थे।

 



रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग के चार अपराधी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रोहित गोदारा व गोल्डी बराड़ गैंग के चार सक्रिय सदस्यों को करनाल व कैथल से गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों से एसटीएफ ने विदेशों में निर्मित हथियार बरामद किए हैं। ये अपराधी अमेरिका में संगठित आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे।

Trending Videos

 

एसटीएफ ने अपराधी रमन और लोकेश को 10 जनवरी को करनाल के निसिंग से गिरफ्तार किया। वहीं, बलराज उर्फ बलराम व रविंदर सिंह उर्फ रवि को 14 जनवरी को कैथल के पुंडरी से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चार विदेशी निर्मित हथियार (दो .30 बरेटा पिस्टल, एक जिगाना पिस्टल व एक 9 एमएम पिस्टल) और आठ कारतूस बरामद किए हैं। चारों अपराधी कैथल (हरियाणा) के मुंदड़ी गांव के रहने वाले हैं। अपराधी रमन 21 अक्तूबर 2025 को अमेरिका से फरार होकर मुंबई एयरपोर्ट पर भारत पहुंचा था। बलराज उर्फ बलराम व रविंद्र उर्फ रवि नवंबर 2025 में अमेरिका से फरार होकर भारत पहुंचे थे।





[ad_2]
STF की बड़ी कार्रवाई: रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग के शातिर गिरफ्तार, अमेरिका में वारदातों को दिया था अंजाम