in

Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस इस पड़ोसी देश में हुई लॉन्च Today Tech News

Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस इस पड़ोसी देश में हुई लॉन्च Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड

Starlink ने अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को भारत के एक और पड़ोसी देश में लॉन्च कर दिया है। एलन मस्क की कंपनी ने भूटाने के बाद बांग्लादेश नें सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च की है। कंपनी जल्द ही भारत में भी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। पिछले दिनों कंपनी को सरकार की तरफ से सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिल गया है। दूरसंचार विभाग द्वारा नेटवर्क अलोकेशन किए जाने के बाद स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस भारत में भी लॉन्च हो जाएगा। कंपनी पिछले 3 साल से भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने का इंतजार कर रही है।

एलन मस्क ने अपने आधिकारिक X हैंडल से बांग्लादेश में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने की जानकारी दी है। इसे बांग्लादेश के पूरे एरिया में लाइव कर दिया है। यूजर्स अब लो लैटेंसी वाले स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस का आनंद ले सकेंगे। बांग्लादेश के कई ऐसे एरिया हैं, जहां मोबाइल या ब्रॉडबैंड नेटवर्क पहुंचाना काफी मुश्किल हैं। उन एरिया में स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के जरिए यूजर्स इंटरनेट सेवा का आनंद ले सकेंगे।

कितने का है प्लान?

इससे पहले Starlink ने भारत से सटे भूटान में भी अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विल लॉन्च की थी। भूटान में रेसिडेंशियल लाइट प्लान की कीमत Nu 3,000 यानी लगभग 3,100 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है, जिसमें यूजर्स को 23 bps से लेकर 100 bps की स्पीड से इंटरनेट मुहैया कराई जाएगी। वहीं, स्टैंडर्ड रेसिडेंशियल प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने Nu 4,200 यानी लगभग 4,300 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें यूजर्स को 25 bps से लेकर 110 bps की स्पीड से इंटरनेट सर्विस मिलेगी।

Starlink Satellite Broadband

Image Source : FILE

स्टारलिंक प्लान

बांग्लादेश में स्टारलिंक का रेसिडेंशियल मंथली प्लान 6,000 बांग्लादेशी टका (BDT) से शुरू होता है यानी इसके लिए यूजर्स को हर महीने करीब 4,200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा कनेक्शन लेने वाले यूजर्स को स्टैंडर्ड किट के लिए 47,000 BDT यानी करीब 33,000 रुपये का वन टाइम पेमेंट करना होगा। इसके अलावा शॉपिंग और हैंडलिंग स्टैंडर्ड किट के लिए 2,800 BDT यानी लगभग 2,000 रुपये खर्च करना पड़ेगा। इस तरह से स्टारलिंक ब्रॉडबैंड के लिए यूजर्स को करीब 37,200 रुपये का खर्च आएगा।

यह भी पढें –

 



[ad_2]
Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस इस पड़ोसी देश में हुई लॉन्च

स्मार्ट यूजर्स की सीक्रेट टिप्स, इन 5 ट्रिक्स से बचाएं मोबाइल डेटा बिना इंटरनेट बंद किए Today Tech News

स्मार्ट यूजर्स की सीक्रेट टिप्स, इन 5 ट्रिक्स से बचाएं मोबाइल डेटा बिना इंटरनेट बंद किए Today Tech News

चंडीगढ़ में JNV भर्ती परीक्षा का 18 लाख में सौदा:  प्राइवेट इंस्टीट्यूट की मालिक निकली मास्टर माइंड, जींद की रहने वाली, 17 गिरफ्तार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में JNV भर्ती परीक्षा का 18 लाख में सौदा: प्राइवेट इंस्टीट्यूट की मालिक निकली मास्टर माइंड, जींद की रहने वाली, 17 गिरफ्तार – Chandigarh News Chandigarh News Updates