[ad_1]
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के 18वें सीजन का 27वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ में खेला जाएगा।
विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर हेनरिक क्लासन और प्रभसिमरन सिंह को चुन सकते है।
- हेनरिक क्लासन IPL 2025 के खेले 5 मैच में 168.89 की स्ट्राइक से 152 रन बनाएं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 16 मैचों में 171.07 की स्ट्राइक से 479 रन बनाए हैं।
- प्रभसिमरन सिंह IPL 2025 के खेले चार मैचों में 151.67 की स्ट्राइक से 91 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 156.81 की स्ट्राइक से 334 रन बनाए हैं। जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल है।
बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर ट्रैविस हेड, श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्या और नीतीश कुमार रेड्डी को चुन सकते हैं।
- ट्रैविस हेड IPL 2025 के खेले 5 मैच में 189.74 की स्ट्राइक से 148 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 15 मैचों में 191.55 की स्ट्राइक से 567 रन बनाए थे। जिसमें 1 शतक और 4 अर्ध शतक शामिल है।
- श्रेयस अय्यर IPL 2025 के खेले चार मैचों में 200.00 की स्ट्राइक से 168 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 15 मैचों में 146.86 की स्ट्राइक से 351 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है।
- प्रियांश आर्या IPL 2025 के खेले चार मैचों में 210.67 की स्ट्राइक से 158 रन बनाए हैं।
- नीतीश कुमार रेड्डी IPL 2025 के खेले पांच मैचों में 119.15 की स्ट्राइक से 112 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल खेले 13 मैचों मे 142.92 की स्ट्राइक से 303 रन बनाए हैं।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस और अभिषेक शर्मा को चुन सकते हैं।
- ग्लेन मैक्सवेल IPL2025 के खेले चार मैच में 8.13 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 10 मैचों में 6 विकेट लेने के साथ ही 120.93 की स्ट्राइक रेट से रन भी बनाएं।
- मार्कस स्टोयनिस IPL 2025 के खेले 4 मैचों में 86.21 की स्ट्राइक से रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 147.53 की स्ट्राइक से 388 रन बनाए हैं।
- अभिषेक शर्मा IPL 2025 के खेले 5 मैचों में 127.50 की स्ट्राइक से रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 16 मैचों में 204.22 की स्ट्राइक से 484 रन बनाए हैं।

बॉलर्स बॉलर्स के तौर पर पैट कमिंस और अर्शदीप सिंह को चुना सकते हैं।
- पैट कमिंस IPL 2025 के खेले पांच मैच में 11.16 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए है। वहीं पिछले साल IPL के खेले 16 मैचों में 9.28 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 18 विकेट लिए।
- अर्शदीप सिंह IPL 2025 के खेले 4 मैच में 9.56 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 6 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 10.03 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट लिए।

कप्तान किसे चुने
पंजाब किंग्स इलेवन के श्रेयस अय्यर को कप्तान चुन सकते हैं, जबकि ट्रैविस हेड को उपकप्तान बना सकते हैं।


[ad_2]
SRH Vs PBKS फैंटेसी-11: श्रेयस अय्यर PBKS के टॉप रन स्कोरर चुन सकते हैं कप्तान