[ad_1]
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 7वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमों के सीजन के आगाज को लेकर बात की जाए तो हैदराबाद की टीम ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जहां 44 रनों से मात दी तो वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने पिछले सीजन की तरह ही इस सीजन भी बाकी सभी टीमों को अपने आक्रामक खेल से बड़ा संदेश देने का काम किया है, जिसके चलते लखनऊ टीम के गेंदबाजों के लिए उनके बल्लेबाजों को रोकना आसान काम नहीं रहने वाला है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

अब तक ऐसा रहा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई देता है। अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से तीन मैचों को लखनऊ की टीम जीतने में कामयाब हुई है तो वहीं एक मैच को हैदराबाद की टीम अपने नाम करने में कामयाब हो सकी। वहीं राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें एक में सनराइजर्स हैदराबाद तो वहीं दूसरे में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम जीतने में कामयाब हुई है।
SRH vs LSG मैच की बेस्ट ड्रीम11 टीम
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच होने वाले 27 मार्च को आईपीएल 2025 के 7वें मुकाबले की ड्रीम11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के तौर पर तीन प्लेयर्स को चुन सकते हैं, जिसमें ऋषभ पंत, हेनरिक क्लासेन और निकोलस पूरन का नाम शामिल है। इसके बाद आप बल्लेबाजी के विकल्प में तीन विस्फोटक प्लेयर्स को चुन सकते हैं, इसमें ईशान किशन, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श का नाम शामिल है। ऑलराउंडर प्लेयर्स में आप अभिषेक शर्मा और एडन माक्ररम को अपनी इस टीम में शामिल कर सकते हैं। वहीं गेंदबाजों के विकल्प में आप पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को जगह दे सकते हैं। आप अपनी इस ड्रीम11 टीम में कप्तान के रूप में ट्रेविस हेड को चुन सकते हैं, जिनका पहले मैच में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था तो वहीं उपकप्तान के रूप में आप हेनरिक क्लासेन को चुन सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच की ड्रीम11 टीम
ऋषभ पंत, हेनरिक क्लासेन (उपकप्तान), निकोलस पूरन, ईशान किशन, ट्रेविस हेड (कप्तान), मिचेल मार्श, अभिषेक शर्मा, एडन माक्ररम, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।
ये भी पढ़ें
RR vs KKR: संजू सैमसन के पास शानदार मौका, 15 रन बनाते ही खास क्लब में हो जाएगी एंट्री
कप्तान श्रेयस अय्यर को नहीं थी अपने शतक की परवाह, जीत के बाद साथी खिलाड़ी का बड़ा खुलासा

[ad_2]
SRH vs LSG Dream 11 Prediction: कप्तान और उपकप्तान इन प्लेयर्स को चुनें, इस फॉर्मूले – India TV Hindi