[ad_1]
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन IPL 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन से बेहद निराश हैं. अब IPL 2026 की तैयारी के दौरान ऐसी खबरें आ रही हैं कि टीम मोहम्मद शमी और इशान किशन जैसे बड़े खिलाड़ियों को आने वाले ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है. खास बात ये है कि टीम के नए गेंदबाजी कोच वरुण एरोन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे इस फैसले की अटकलें और तेज हो गई हैं.
शमी और इशान का प्रदर्शन बना सिरदर्द
SRH ने IPL 2025 की नीलामी में दो बड़े खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला था. टीम ने इशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये और मोहम्मद शमी को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन सीजन में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
मोहम्मद शमी ने 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 11.23 रहा है. खासकर पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 75 रन दिए थे, जो IPL इतिहास के सबसे खराब स्पेल्स में से एक है.
इशान किशन ने पहले मैच में शतक जरूर लगाया था, लेकिन उसके बाद वह 14 मैचों में सिर्फ 354 रन ही बना पाए. इस दौरान उनका औसत 35.40 रहा और सिर्फ एक अर्धशतक देखने को मिला.
वरुण एरोन के पुराने बयान से बढ़ी चर्चा
SRH ने IPL 2026 से पहले टीम में बदलाव की दिशा में पहला कदम उठाते हुए वरुण एरोन को टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है, लेकिन इसी के साथ सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने IPL एक्सपर्ट के रूप में बड़ा बयान दिया था. इस वीडियो में ईएसपीएनक्रिकइंफो के शो में वरुण एरोन कहते नजर आते हैं, “मेरा मानना है कि मोहम्मद शमी को अब रिलीज कर देना चाहिए. वह अपने करियर के आखिरी दौर में हैं और फिटनेस से जूझ रहे हैं. इशान किशन भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं, उन्हें भी रिलीज कर देना चाहिए. इन दोनों खिलाड़ियों को अगले ऑक्शन में कम कीमत में खरीदा जा सकता है.” अब जबकि वरुण खुद SRH के कोच बन गए हैं, उनका यह बयान और ज्यादा गंभीरता से लिया जा रहा है.
काव्या मारन लेंगी बड़ा फैसला?
IPL 2025 में SRH का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, जिससे काव्या मारन बेहद खफा बताई जा रही हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वह IPL 2026 के लिए टीम को पूरी तरह से रीबिल्ड करने के मूड में हैं. शमी और इशान जैसे 21 करोड़ रुपये के कुल खर्च वाले खिलाड़ी टीम के लिए बोझ साबित हुए हैं, ऐसे में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना हैरानी की बात नहीं होगी.
क्या SRH की टीम होगी पूरी रीसेट?
टीम में वरुण एरोन की एंट्री के बाद SRH अब नए सिरे से रणनीति बनाने में जुट गई है. ऐसे में अगले ऑक्शन से पहले कई और बड़े नामों को रिलीज किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक टीम की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन फैंस के बीच चर्चाएं जोरों पर हैं कि SRH आईपीएल 2026 में नई टीम और नए तेवर के साथ नजर आ सकती है.
[ad_2]
SRH में मचेगी 21 करोड़ की हलचल? नए कोच के पुराने वीडियो से उठे सवाल,ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर