in

Split AC से हो रही पानी की बारिश? इन 3 तरीकों से करें ठीक – India TV Hindi Today Tech News

Split AC से हो रही पानी की बारिश? इन 3 तरीकों से करें ठीक – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
स्प्लिट एसी से पानी टपकना

क्या आपके घर में लगे Split AC से पानी की बारिश होती है? अगर हां तो इसे आप आसानी से ठीक कर सकते हैं। खास तौर पर मौसम में नमी होते ही एसी से पानी टपकना आम हो जाता है। हालांकि, केवल उमस भरा मौसम ही इसके लिए जिम्मेदार नहीं होती है। कई बार एसी लगाते समय की गई कुछ गलतियों की वजह से भी स्प्लिट एसी से पानी टपकता है। आइए, जानते हैं Split AC से पानी क्यों टपकता है और इसे बिना किसी टेक्नीशियन के ठीक कैसे किया जा सकता है?

इस वजह से आती है दिकक्त

इसकी सबसे बड़ी वजह समय पर AC की सर्विसिंग नहीं होना है। अगर, आप समय पर सर्विसिंग कराते हैं तो AC में लगा फिल्टर और एसी की ड्रेनेज लाइन दोनों साफ रहती है, जिसकी वजह से एसी से निकलने वाला पानी ड्रेनेज पाइप के जरिए आसानी से बाहर निकलता है। लेकिन अगर AC के फिल्टर को समय-समय पर साफ नहीं किया गया तो उसमें मौजूद गंदगी Split एसी के इंडोर यूनिट में ही गिरती है और ड्रेनेज पाइपलाइन को जाम कर देती है। इसकी वजह से एसी से निकलने वाला पानी घर में ही गिरने लगता है।

इसके अलावा AC लगाते समय अगर इंडोर यूनिट का लेवल सही नहीं है, तो भी इससे निकलने वाला पानी ड्रेनेज पाइप में नहीं पहुंचता है और घर में ही टपकने लगता है। गर्मी के मौसम में बाहर ह्यूमिडिटी नहीं रहने पर यह समस्या कम देखने को मिलती है, लेकिन बारिश के मौसम में यह दिक्कत आम हो जाती है।

कई बार ड्रेनेज पाइप मुड़ने की वजह से भी यह दिक्कत आ सकती है। इसके अलावा एसी में पर्याप्त रेफ्रिजरेंट नहीं होने पर भी पानी ज्यादा मात्रा में बाहर निकलने लगता है।

इन 3 तरीकों से करें ठीक

  1. Split AC के फिल्टर को हर तीन महीने यानी 90 दिन में साफ करना चाहिए। अगर, आपका आउटडोर यूनिट ऐसी जगह लगी है, जहां धूल-मिट्टी ज्यादा आती हो तो फिल्टर को हर महीने साफ करना चाहिए। क्लिनिंग की वजह से फिल्टर में धूल-मिट्टी नहीं रहती है और ड्रेनेज पाइपलाइन में गंदगी जमा होने की समस्या नहीं आती है।
  2. AC फिल्टर डैमेज होने पर उसे बदल दें, नहीं तो इसकी वजह से एसी में कई और दिक्कतें भी पैदा हो सकती हैं।
  3. एसी की ड्रेन लाइन को प्रेशर के साथ पानी डालकर साफ करें, जिसकी वजह से इसमें मौजूद गंदगी बाहर निकल जाएगी और पानी निकलने का रास्ता साफ हो जाएगा

अगर, एसी के इंडोर यूनिट का लेवल सही नहीं है तो टेक्नीशियन को बुलाकर उसे लेवल में कराएं। इसके अलावा हर दो-तीन महीने में एसी की ड्रेन लाइन में विनेगर डालें, ताकि उसमें शैवाल आदि न जम सके और ड्रेन लाइन साफ रहे।

यह भी पढ़ें – Oppo ला रहा आईफोन जैसा दिखने वाला सस्ता फोन, लॉन्च से पहले इमेज लीक



[ad_2]
Split AC से हो रही पानी की बारिश? इन 3 तरीकों से करें ठीक – India TV Hindi

Canada election results highlights PM Modi congratulates Canada Prime Minister Mark Carney for Liberal Party’s victory Today World News

Canada election results highlights PM Modi congratulates Canada Prime Minister Mark Carney for Liberal Party’s victory Today World News

15 किसानों के खेत से ट्यूबवेल के तार चोरी, दो आरोपी काबू  Haryana Circle News

15 किसानों के खेत से ट्यूबवेल के तार चोरी, दो आरोपी काबू Haryana Circle News