in

Spicejet: बकाये पीएफ के निपटारे के साथ ही स्पाइसजेट में लौटा निवेशकों का विश्वास Business News & Hub

Spicejet: बकाये पीएफ के निपटारे के साथ ही स्पाइसजेट में लौटा निवेशकों का विश्वास Business News & Hub

[ad_1]

Spicejet: कम भाड़े की विमान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट में निवेशकों का विश्वास फिर से बहाल हो रहा है. शुक्रवार को इसी भरोसे के कारण स्पाइसजेट के शेयर दिन के सबसे निचले स्तर से पांच फीसदी तक ऊपर चढ़े. स्पाइसजेट में निवेशकों का भरोसा अचानक बढने का सबसे बड़ा कारण इस कंपनी की ओर से शुक्रवार को किया गया एक दावा है. स्पाइसजेट कंपनी की ओर से यह दावा किया गया है कि उसने अपने कर्मचारियों के बकाये पीएफ के 160 करोड़ सात लाख रुपये भर दिए हैं. कंपनी के इस दावे पर निवेशकों ने विश्वास किया है और साख बढ़ते ही नतीजा शेयरों में उछाल के रूप में सामने आया. 

संस्थागत निवेशकों से की तीन हजार करोड़ की वापसी

कर्मचारियों के पीएफ बकाये का 160 करोड़ चुकाने के लिए स्पाइसजेट ने योग्य संस्थागत निवेशकों से तीन हजार करोड़ की उगाही की है. शुक्रवार को कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि संस्थागत निवेशकों की फंडिंग से पीएफ बकाये के अलावा कर्मचारियों के वेतन, टीडीएस और जीएसटी के बकाये का भी निपटारा कर दिया गया है. निवेशकों से हासिल रकम से कंपनी के ऊपर चढ़े कर्ज के सूद की भरपाई और कंपनी के अंदर नगदी का प्रवाह बनाने में भी मदद मिली है. स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा कि इसके साथ ही हम कर्मचारियों के कल्याण में बेहतर कदम उठाने और विमान यात्रियों को सुपीरियर सेवा देने की दिशा में पहल करने जा रहे हैं. 

कानून विवादों से जूझ रहा स्पाइसजेट

स्पाइसजेट कंपनी कई तरह के कानूनी विवादों से भी जूझ रही है. कंपनी को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और दिल्ली उच्च न्यायालय की अवमानना से जुड़े मुद्दों का भी सामना करना पड़ा है. इसके अलावा और भी कई समस्याओं के कारण पिछले पांच साल में इस एयरलाइंस की बाजार हिस्सेदारी जून 2023 के 4.4 प्रतिशत से घटकर 3.8 प्रतिशत तक रह गई. इससे पहले घरेलू विमानन बाजार में स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी जून 2019 में 15.6 प्रतिशत थी.

ये भी पढ़ें:

BGDL: सपने में भी नहीं सोच सकते उतना दिया रिटर्न, जानिए कौन सा है यह मल्टीबैगर स्टॉक

 

 

[ad_2]
Spicejet: बकाये पीएफ के निपटारे के साथ ही स्पाइसजेट में लौटा निवेशकों का विश्वास

Chandigarh : बीकेआई और केटीएफ के जरिये पंजाब में बड़े हमले की तैयारी में है आईएसआई, एनआईए ने साझा किया इनपुट Chandigarh News Updates

Chandigarh : बीकेआई और केटीएफ के जरिये पंजाब में बड़े हमले की तैयारी में है आईएसआई, एनआईए ने साझा किया इनपुट Chandigarh News Updates

क्या आप रोज़ाना चाय- सिगरेट साथ में पीते हैं? जानिए कैसे ये क्रॉनिक कब्ज का कारण बन सकती हैं Health Updates

क्या आप रोज़ाना चाय- सिगरेट साथ में पीते हैं? जानिए कैसे ये क्रॉनिक कब्ज का कारण बन सकती हैं Health Updates