[ad_1]
सोनीपत। नगर निगम कार्यालय में सोमवार को वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक हुई। मेयर राजीव जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान 9.34 करोड़ रुपये से होने वाले विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। जल्द ही नगर निगम की ओर से टेंडर लगाकर विकास कार्यों को सिरे चढ़ाया जाएगा। इस दौरान तालाब सुंदरीकरण के तीन प्रस्ताव और प्रभु नगर औद्योगिक क्षेत्र में बिछाने जाने वाले इंटरलॉक ब्लॉक के प्रस्ताव को स्थगित रखा गया। इन प्रस्ताव को मंजूरी देने से पहले निगम कमिश्नर हर्षित कुमार मौके का मुआयना करेंगे।
बैठक के दौरान उन विकास कार्यों को सिरे चढ़ाने का प्रयास किया गया जो पहले भी समिति की बैठक में प्रस्ताव रखे जा सके है। इनमें वार्ड-5 में देवडू रोड से श्मशान घाट पुलिया तक रास्ते को पक्का करने के लिए 71.61 लाख रुपये का प्रस्ताव मंजूर किया गया। वार्ड-3 में सेक्टर-12 पार्ट-3 चहारदीवारी व ग्रीन बेल्ट पर 70.87 लाख रुपये का प्रस्ताव मंजूर किया। गढ़ शाहजहांपुर, शाहपुर तुर्क, रेवली व फाजिलपुर को जोड़ने वाले मार्ग पर 2.46 लाख रुपये खर्च करने का निर्णय लया। वार्ड-1 के पुरखास रोड पर शिवमंदिर के पास गली के निर्माण व सीवर लाइन डालने के लिए 53 लाख के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। वार्ड-2 में कोट मोहल्ला में 99 लाख रुपये गली के निर्माण व वार्ड-3 में सेक्टर-14 में बारिश के पानी निकासी की लाइन डालने व गलियों के निर्माण पर 1 करोड़ 99 लाख 66 हजार रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत, समिति उपाध्यक्ष सुरेंद्र मदान, समिति सदस्य सुरेंद्र नैय्यर भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Sonipat News: 9.34 करोड़ के विकास कार्य मंजूर, तालाब सुंदरीकरण के तीन प्रस्ताव स्थगित