[ad_1]
फोटो 16: सोनीपत के ऋषि कॉलोनी में बुजुर्ग के हाथों नारियल तुड़वाकर निर्माण शुरू कराते विधायक नि
सोनीपत। विधायक निखिल मदान ने शुक्रवार को गली निर्माण कार्य शुरू कराया। नगर निगम की ओर से ऋषि कॉलोनी में मुख्य गली व ब्रांच गलियों के निर्माण पर 88 लाख रुपये खर्च किए जाने हैं। विधायक ने बुजुर्ग सूबे सिंह सैनी के हाथों नारियल तुड़वाकर निर्माण कार्य की शुरुआत की। उनके साथ पार्षद हरिप्रकाश सैनी, मुकेश सैनी भी मौजूद रहे।विधायक निखिल मदान ने बताया कि ऋषि काॅलोनी की विभिन्न गलियों को इंटरलॉकिंग टाइल और सीसी से पक्का किया जाएगा। इस कार्य पर निगम की ओर से 88 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान (ग्रैप)-4 की पाबंदियों लगने से कुछ समय के लिए विकास कार्य रोक दिए थे, अब प्रदूषण का स्तर कम होने के बाद ग्रैप-4 हटा दिया गया है। साथ ही शहर में विकास कार्यों को दोबारा से शुरू किया गया है। इस दौरान कार्यकारी अभियंता पंकज सैनी, सहायक अभियंता सुरेश लोहान, कनिष्ठ अभियंता विकास कुमार, शिवचरण, संजय सिंह, भीष्म, संदीप सैनी, जयभगवान, सुरेश, रामरत्न, कुलदीप वत्स भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Sonipat News: 88 लाख से ऋषि काॅलोनी में पक्की होंगी गलियां, विधायक ने करवाया शुभारंभ



