महेंद्रगढ़। गांव डिगरोता में देररात आग लगने से एकड़ क्षेत्र में एकत्रित की गई 5965 मन कड़बी (पशु चारा) जलकर राख हो गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने दस घंटे की कड़ी मशक्कत से काबू पाया।
रात करीब साढे 11 बजे ग्रामीणों ने डायल 112 पर गांव के नजदीक एक एकड़ में एकत्रित की गई करीब 100 एकड़ की कड़बी में आग लगने की सूचना दी थी। शुक्रवार को विधायक कंवर सिंह यादव ने जायजा लिया था। किसानों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। ग्रामीणों द्वारा बिजली लाइन में शॉर्टसर्किट होने से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
गांव डिगरोता निवासी किसान सुनील कुमार, टाला, टोनी, मनोज, जलधीर, हंसराज, मुकेश, शेरा, जयपाल, रघुवीर, मुकेश, ओमप्रकाश, जगपाल, समशेर, सुभाष, संदीप, प्रदीप, चतुर्भुज, राजू, राजेंद्र, कृष्ण, तेजपाल, बिशन सिंह, योगेन्द्र, सुनील सिंह ने करीब एक एकड़ में 5965 मन कड़बी एकत्रित की थी। किसान इस कड़बी का जरूरत के समय प्रयोग करते, लेकिन रात को अज्ञात कारणों से आग लगने से कड़बी जलकर राख हो गई। किसानों का कहना है कि उन्हें करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हो गया।
इंसेअ
नारनौल से बुलानी पड़ी दमकल की गाड़ी

#
उप दमकल अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि रात को डायल 112 की ओर सूचना मिली कि गांव डिगरोता में कड़बी में आग लग गई है। सूचना के बाद शीघ्रता से एक गाड़ी पर राज सिंह, चालक रामसिंह, देवी प्रसन्न की टीम को भेजा गया, लेकिन आग अधिक फैलने के कारण दूसरी में अजय कुमार, अमरजीत यादव, अजय सहित पूरी टीम मौके पर पहुंच गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। क्योंकि दो ढेरों लगाई गई कड़बी के दोनों और से 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन गुजरी है।
इंसेट
विधायक ने उपमंडल अधिकारी को दिए निर्देश:
क्षेत्र के विधायक कंवर सिंह यादव भी शुक्रवार दोपहर को गांव डिगरोता में पहुंचे और किसानों से बातचीत की। विधायक ने अधिकारियों से क्षति की भरपाई के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विधायक ने मौके पर उपमंडल अधिकारी अनिल कुमार यादव को निर्देश दिए है। साथ में किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द किसानों की जलकर कड़बी का मुआवजा दिलवाया जाएगा। इस मौके पर अधिकारी और किसान मौजूद रहे।
फोटो संख्या: 75- गांव डिगरोता में कड़बी में लगी आग–संवाद– फोटो : परिजन