[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 14 Aug 2024 04:47 AM IST
सोनीपत। गांव गढ़ शहजानपुर स्थित पंचायत घर में मंगलवार को अमर उजाला फाउंडेशन व राजकुमार शर्मा फाउंडेशन के सहयोग से नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इसमें 280 लोगों ने अपने नेत्रों की जांच कराई। इनमें 40 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद मिला। जिनका दिल्ली के अस्पताल में मुफ्त ऑपरेशन कराया जाएगा। इससे पहले शिविर का शुभारंभ सामाजिक संस्था राजकुमार शर्मा फाउंडेशन के संस्थापक प्रतीक राजकुमार शर्मा ने किया और लोगों को समय-समय अपनी आंखों की जांच कराने के लिए प्रेरित किया।
दृष्टि नेत्र जांच केंद्र के चिकित्सक डॉ. धीरेंद्र सिंह ने लोगों की आंखों की जांच की। मौसम में बदलाव की वजह से भी आंखों में खुजली तथा लालिमा जैसी एलर्जी भी पाई गई है। चिकित्सक की सलाह पर ली गई सामान्य दवाओं से दो-तीन दिन में ठीक हो जाती है। हालांकि, सतर्क रहना बेहद जरूरी है। डाॅ. धीरेंद्र सिंह ने कहा कि एक उम्र के बाद शरीर के अन्य अंगों की तरह हमारी आंखों की रोशनी भी कमजोर पड़ने लगती हैं, जिन्हें जरूरी पोषण की जरूरत होती है। फाउंडेशन के संस्थापक प्रतीक राजकुमार शर्मा ने जरूरतमंद लोगों को मुफ्त चश्मे व दवाइयां वितरित की।
[ad_2]
Sonipat News: 280 लोगों ने कराई नेत्र जांच, 40 में मिला मोतियाबिंद