in

Sonipat News: 2 लाख 60 हजार पौधे रोपकर भेदा लक्ष्य Latest Haryana News

Sonipat News: 2 लाख 60 हजार पौधे रोपकर भेदा लक्ष्य Latest Haryana News

[ad_1]

सोनीपत। एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत सामूहिक पौधरोपण योजना के लिए गांव रोलद में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवीर दोदवा व उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुहिम के तहत गांव रोलद में 2500 पौधे रोपे गए।

Trending Videos

सामूहिक पौधरोपण योजना के लिए 141 एकड़ भूमि पर जिले के सभी विभागों को कुल 2.5 लाख पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया था। इसके लिए सभी विभागों के कर्मचारियों को वन विभाग की नर्सरियों से करीब 2 लाख 60 हजार पौधे वितरित किए गए।

किस विभाग को दिए कितने पौधे

जिला पुलिस विभाग को 5000, नगर निगम 50000, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां 2000, जिला सिविल सर्जन 5000, रोहतक-करनाल एचवीपीएनएल के एसई 5000, लोक निर्माण विभाग 5000, जनस्वास्थ्य विभाग 8000, सिंचाई विभाग 10000, बिजली निगम 4000, रोडवेज विभाग 2000, बीएसएनएल 1000, पंचायत विभाग 60000, एनएचएआई 10000, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण 4000, उच्च शिक्षा विभाग 5000, जिला शिक्षा विभाग 15000, मार्केटिंग बोर्ड 5000, एचएसआईआईडीसी 9000, खेल विभाग 10000, मत्स्य पालन विभाग 4000, बागवानी विभाग 2000, कृषि विभाग 4000, आईटीआई के सभी प्राचार्य को 2000, एनसीसी कमांडेंट 5000, एनएसएस कमांडेंट 5000, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक 5000, रेडक्रॉस सोसायटी 5000, पशुपालन विभाग को 1000 पौधे वितरित किए गए।

विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रहा समायोजन

जिला उप वन संरक्षक डॉ. संदीप गोयत ने बताया कि पौधरोपण में नीम, बरगद, पीपल, शीशम, जामुन, गुलमोहर, शहतूत, बेरी, गुड़हल, तुलसी, अमरूद, अमलतास, सतावर, चांदनी, आंवला, आम, पिलखन, कनेर, जंगल जलेबी, फ्रांस, अर्जुन, जामुन, काइजिलिया, पहाड़ी पापड़ी, संगवान, गुलर, बरगद, गुलमोहर, केजुनिया, पपीता, ढाक, सिरिस, दाल मौठ सहित औषधीय, धार्मिक, फलदार व छायादार पौधों का समायोजन रहा।

पौधे जीवन में संतुलन व समृद्धि लाने में सहायक : मुकेश जाखड़

राई। सहायक पुलिस आयुक्त मुकेश जाखड़ ने पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में राई थाना में एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत पौधरोपण किया। पुलिस लाइन सहित जिले के सभी थानों में थाना प्रबंधक व कर्मचारियों ने अभियान चलाकर पौधरोपण किया।

विभिन्न संगठनों ने शहर व ग्रामीण क्षेत्र में किया पौधरोपण

गोहाना। गोहाना में 80 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया था। सामाजिक कार्यकर्ताओं, संगठन व सरकारी संस्थानों में अभियान चलाकर पौधरोपण किया गया। गांव शामड़ी बुरान में हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड पंचकूला के जिला समन्वयक श्यो प्रसाद के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। सरपंच प्रतिनिधि हरिराम, वन विभाग से वन संरक्षक कृष्ण कुमार, कृष्णलाल, नरेश, पवन व जगदीश मौजूद रहे। मदनलाल धींगड़ा पार्क में नगर परिषद की अध्यक्ष रजनी विरमानी, कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा ने पौधरोपण कर लोगों को संदेश दिया। भैंसवाल कलां स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गांव की सरपंच सुमित्रा देवी पौधरोपण किया। प्राचार्य राजेश मलिक, महाबीर, समशेर, कांता देवी मौजूद रही।

फरमाना में लगाए 250 पौधे

खरखौदा। जनहित अभियान फाउंडेशन ने गांव फरमाना के राजकीय विद्यालय में पौधरोपण अभियान के तहत फलदार व छायादार 250 पौधे लगाए। प्राचार्य पूनम रानी, फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र हुड्डा, पूर्ण सिंह, मास्टर मनीष, नरेंद्र शास्त्री, दिलबाग सिंह, संजय, आर्यन, दिशान, सुमित, दीपांशु, अजीत, नमित, अरमान, प्रिंस का सहयोग रहा।

[ad_2]
Sonipat News: 2 लाख 60 हजार पौधे रोपकर भेदा लक्ष्य

Sonipat News: युवक ने फंदा लगा दी जान, भाई-भाभी समेत तीन नामजद Latest Haryana News

Sonipat News: युवक ने फंदा लगा दी जान, भाई-भाभी समेत तीन नामजद Latest Haryana News

Google Pixel 8 का जबरदस्त ऑफर, ₹4000 से भी कम में खरीदने का सुनहरा मौका! Today Tech News

Google Pixel 8 का जबरदस्त ऑफर, ₹4000 से भी कम में खरीदने का सुनहरा मौका! Today Tech News