{“_id”:”679d23bfc27ae5ed7c00f6d5″,”slug”:”199-people-got-their-pension-documents-verified-last-chance-is-on-february-3-sonipat-news-c-197-1-snp1003-131657-2025-02-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: 199 लोगों ने कराए पेंशन दस्तावेज सत्यापित, अंतिम मौका 3 फरवरी को”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 01 Feb 2025 12:55 AM IST
सोनीपत। नगर निगम की ओर से पेंशनधारकों की सुविधा के लिए पेंशन सत्यापन किया जा रहा है। शुक्रवार को पुरानी तहसील स्थित सामुदायिक भवन में लगाए गए शिविर के दौरान कम संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान 160 पेंशनधारकाें ने आकर अपनी पेंशन संबंधित दस्तावेज की जांच कराई। अब तक निगम प्रशासन की ओर से 21200 लोगों के पेंशन दस्तावेज सत्यापित किए जा चुके हैं। क्षेत्रीय कर अधिकारी राजेंद्र चुघ ने बताया कि पेंशनधारकों की सुविधा को देखते हुए 3 फरवरी को गोहाना राेड स्थित छोटूराम धर्मशाला में शिविर लगाया जाएगा। शिविर के दौरान पेंशनधारकों के मूल दस्तावेज की जांच की जा रही है। इन शिविरों में किसी भी वार्ड का पेंशनधारक पहुंचकर अपने दस्तावेजों की जांच कराए।
Trending Videos
[ad_2]
Sonipat News: 199 लोगों ने कराए पेंशन दस्तावेज सत्यापित, अंतिम मौका 3 फरवरी को