{“_id”:”6768674042603c60b70003d7″,”slug”:”178-asha-workers-appeared-for-the-exam-two-were-absent-sonipat-news-c-197-1-snp1003-129671-2024-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: 178 आशा कार्यकर्ताओं ने दी परीक्षा, दो रही गैर हाजिर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 23 Dec 2024 12:53 AM IST
#
सोनीपत। स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं के ज्ञान को परखने के लिए रविवार को लिखित परीक्षा कराई गई। मुरथल अड्डा स्थित पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए केंद्र में 178 आशा कार्यकर्ताओं ने परीक्षा दी और दो गैर हाजिर रही। परीक्षा में पास होने वाली आशा सर्टिफाइड (प्रमाणित) हो जाएगी और पांच हजार रुपये का कैश अवॉर्ड भी मिलेगा।
Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार आशा कार्यकर्ताओं के ज्ञान परखने के लिए प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) से लेकर लिखित परीक्षा ली है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस के माध्यम से 180 आशा कार्यकर्ता की परीक्षा ली गई। यह परीक्षा तीन चरणों में हुई। इसमें पहले दो चरण प्रायोगिक और तीसरे चरण में लिखित परीक्षा संपन्न हुई। पहला प्रैक्टिकल 30 नंबर का ब्लॉक आशा समन्वयक और दूसरा प्रैक्टिकल एक्सटर्नल 40 नंबर का एनआईओएस की टीम ले चुकी है। अंतिम चरण में 178 आशा कार्यकर्ताओं ने 30 नंबर की लिखित परीक्षा दी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ. योगेश गोयल केंद्र अधीक्षक और डॉ. जितेंद्र सह केंद्र अधीक्षक रहे।
[ad_2]
Sonipat News: 178 आशा कार्यकर्ताओं ने दी परीक्षा, दो रही गैर हाजिर