{“_id”:”67ae3f85ea548b866c090ab8″,”slug”:”14-workers-were-absent-sanitation-system-in-kundli-in-bad-shape-five-vehicles-found-missing-sonipat-news-c-197-1-snp1003-132255-2025-02-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: 14 कर्मी गैर थे नदारद, कुंडली में सफाई व्यवस्था बदहाल, पांच वाहन मिले गायब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो 29: सोनीपत के कुंडली नगरपालिका कार्यालय में जांच करने पहुंची मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम। स्
सोनीपत/खरखौदा। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने वीरवार को कुंडली व खरखौदा नगरपालिका कार्यालय में छापा डाला। टीम को कुंडली में 21 कर्मचारी हाजिर मिले। वहीं, एक अवकाश पर और चार गैर हाजिर पाए गए। सफाई व्यवस्था बदहाल मिली। खरखौदा नपा कार्यालय में 10 कर्मी अनुपस्थित पाए गए और अन्य कमियां मिलने के बाद रिपोर्ट तैयार करके टीम ने रिकार्ड में लेकर आला अधिकारियों को भेज दिया।
Trending Videos
कुंडली नगरपालिका कार्यालय में करनाल के मुख्यमंत्री उड़दस्ता टीम ने उप पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में छापा डाला गया। जांच के दौरान कुंडली में घर-घर कूड़ा एकत्रित करने के लिए 16 में से 11 वाहन मिले। इनमें से 9 वाहनों पर जीपीएस पाया गया। वहीं मैनपावर के लिए 31 में से 18 कर्मचारी पाए गए। कुंडली नपा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के हालात खराब मिले। फर्म संत इंद्रमणि एंटरप्राइजेज की ओर से नपा क्षेत्र से उठाया गया कूड़ा कुंडली बॉर्डर के पास साइट पर एकत्रित किया जा रहा था। मौके पर निरीक्षण किया गया कि श्रमिकों की तरफ से काफी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ जैसे पॉलिथीन, कागज और गत्ता एकत्र किया जा रहा था। यदि इनमें आग लगती है तो स्थानीय लोगों और छोटे बच्चों को गंभीर खतरा हो सकता है। उनके साथ एएसआई कमलजीत व सुरेंद्र लाकड़ा भी मौजूद रहे।
सीसीटीवी फुटेज में हेराफेरी का शक
टीम ने 11, 12 और 13 फरवरी की धर्म कांटा पर्चियों और सीसीटीवी फुटेज का मिलान किया। 11 फरवरी को गाड़ी का कचरा खाली करने का वीडियो तो मिला, लेकिन भरी हुई गाड़ी का कोई रिकॉर्ड सीसीटीवी में नहीं मिला। इस गाड़ी के लिए 5100 किलोग्राम कचरे की पर्ची काटी गई थी। नगरपालिका क्षेत्र की सफाई व्यवस्था बदहाल पाई गई।
किसी भी ट्रैक्टर पर नहीं लगा मिला जीपीएस
खरखौदा नपा कार्यालय में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने एसआई राजसिंह के नेतृत्व में छापा डाला। टीम ने जांच में पाया कि क्षेत्र में घर-घर कूड़ा उठान के लिए छह ट्रैक्टर-ट्राली लगाए गए हैं, लेकिन मौके पर एक ट्रैक्टर-ट्राली ज्यादा मिली। किसी पर जीपीएस नहीं लगा था। कूड़ा उठाने की एवज में नपा की तरफ से 36 लाख रुपये से ज्यादा कंपनी को दिए जाने हैं। जिसमें से करीब 25 लाख रुपये दिए जा चुके हैं, लेकिन 10 लाख रुपये नपा की ओर से कूड़े का प्रोसेसिंग विवरण नहीं दिए जाने पर रोके गए हैं।
कूड़ा छंटाई के लिए मशीन खराब मिली
साथ ही डंपिंग प्वाइंट पर कूड़े का निस्तारण करने के लिए रखी गई मशीन के तीन माह से खराब होने की जानकारी मिली। इसके साथ ही डंपिंग स्टेशन पर बगैर नपा कर्मी के ही कूड़े का तोल किया जा रहा था, वहीं कुड़ा निस्तारण के दौरान मौके पर जरूरी तकनीकी एक्सपर्ट भी नहीं मिला, जबकि धर्मकांटे पर प्रतिदिन आने वाले कूड़े को लेकर वेट सीट नहीं मिली। टीम ने इन खामियों को रिकाॅर्ड में लेकर आला अधिकारियों को भेजने की बात कही। इस दौरान टीम में जितेंद्र कुमार व जयदीप मौजूद रहे।
[ad_2]
Sonipat News: 14 कर्मी गैर थे नदारद, कुंडली में सफाई व्यवस्था बदहाल, पांच वाहन मिले गायब