{“_id”:”677fe21e064de75a1f09274e”,”slug”:”got-pgt-job-after-12-years-of-legal-battle-sonipat-news-c-197-1-snp1002-130558-2025-01-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: 12 साल कानूनी लड़ाई के बाद मिली पीजीटी नौकरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
फोटो 28- शबाना परवीन।
सोनीपत। सोनीपत के साईपुरम निवासी शबाना परवीन ने 12 साल तक लंबी कानूनी लड़ाई लड़कर दिल्ली में पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) की नौकरी प्राप्त की है। उनके हक में आए फैसले पर खुशी जताते हुए शबाना ने कहा है कि वह अपनी खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकतीं।
Trending Videos
#
साईपुरम निवासी शबाना परवीन ने बताया कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसबी) की तरफ से दिसंबर 2011 में पीजीटी के पदों पर भर्ती निकाली गई थी। उन्होंने भी पीजीटी अर्थशास्त्र के पद पर आवेदन किया था। परीक्षा में उन्हें छठा स्थान मिला। अनारक्षित उम्मीदवारों के कुल पांच पद थे। पीजीटी के परिणाम में जिन पहले पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की गई, उनमें से दस्तावेज सत्यापन के दौरान खामियां मिलने पर एक की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई। इसके बाद उनका नाम मेरिट सूची में पांचवें नंबर पर आ गया था। इसके बाद भी उनकी नियुक्ति नहीं की गई थी। नियुक्ति रोकने के लिए तकनीकी आधार का हवाला दिया गया।
कैट में अपील के बाद मिली जीत
शबाना ने बताया नियुक्ति रोके जाने के बाद उन्होंने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) में अपील की थी। इसमें उनकी जीत हुई थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने कैट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी। इस वजह से उनकी नियुक्ति में देरी होती चली गई। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसला उनके पक्ष में दिया है।
[ad_2]
Sonipat News: 12 साल कानूनी लड़ाई के बाद मिली पीजीटी नौकरी