{“_id”:”67f81b20a0cf02bc1801ef2c”,”slug”:”smuggler-arrested-with-heroin-accused-was-bringing-it-from-delhi-sonipat-news-c-197-1-snp1001-135050-2025-04-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली से लाता आ आरोपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 11 Apr 2025 12:55 AM IST
Trending Videos
सोनीपत। क्राइम यूनिट कुंडली की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को 29.11 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव मुरथल निवासी ब्रजेश है। पुलिस ने उसको नांगल खुर्द स्थित टीडीआई एस्पानिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
Trending Videos
क्राइम यूनिट कुंडली में नियुक्त एएसआई सुरेश ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह अपनी टीम के साथ सेक्टर- 7 मोड़, जीटी रोड पर मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि गांव मुरथल निवासी ब्रजेश हेरोइन बेचने का काम करता है। वह हेरोइन के साथ नांगल खुर्द स्थित टीडीआई एस्पानिया में मौजूद है। इस पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो एक युवक उनको देखकर बहु मंजिला भवन की सीढि़यों पर चढ़ने लगा। शक के आधार पर उसे पकड़ लिया। उसे बताया गया कि उस पर मादक पदार्थ रखने का शक है। पुलिस ने आरोपी को नोटिस देने के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट आबकारी एवं कराधान अधिकारी महाबीर प्रसाद गोदारा को कॉल कर मामले से अवगत कराया। वह मौके पर पहुंचे तो आरोपी की तलाशी ली गई। उसके पास से 29.11 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हेरोइन को दिल्ली से लेकर आता था। यहां पर उसे अधिक दाम पर बेच देता था। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।
#
[ad_2]
Sonipat News: हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली से लाता आ आरोपी