{“_id”:”67607ccbc10bad463106ed45″,”slug”:”welcomed-the-players-who-returned-after-winning-five-medals-including-gold-sonipat-news-c-197-1-snp1002-129329-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: स्वर्ण सहित पांच पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का किया स्वागत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो 03- सोनीपत के साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री, सीईओ भावना कालरा व अन्य के सा
सोनीपत। राज्यस्तरीय फर्स्ट हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण सहित पांच पदक जीतकर लौटे नन्हें खिलाड़ियों का साउथ पॉइंट स्कूल में पहुंचने पर स्वागत किया गया। यह प्रतियोगिता सीआरए महाविद्यालय में 14-15 दिसंबर को आयोजित की गई थी।
Trending Videos
साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने बताया कि फर्स्ट हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। साउथ पॉइंट स्कूल से चार खिलाड़ियों ने दौड़ स्पर्धा में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। 60 मीटर दौड़ स्पर्धा में पांचवीं कक्षा के वासुदेव ने अंडर-10 आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक, तीसरी कक्षा के राममेहर ने 60 मीटर दौड़ स्पर्धा के अंडर-10 आयु वर्ग और दूसरी कक्षा के पार्थ ने 50 मीटर दौड़ स्पर्धा के अंडर-8 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। वहीं चौथी कक्षा की मन्नत ने 60 मीटर दौड़ स्पर्धा के अंडर-10 आयु वर्ग और दूसरी कक्षा के पार्थ ने 80 मीटर दौड़ स्पर्धा के अंडर-8 आयु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया।
संस्थान के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहित खत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भावना कालरा व कार्यकारी निदेशक डॉ. ममता सचदेवा ने विजेता रहे खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
[ad_2]
Sonipat News: स्वर्ण सहित पांच पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का किया स्वागत