[ad_1]
फोटो संख्या51–राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़–संवाद
महेंद्रगढ़। हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में सौंदर्य को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ व सुंदर विद्यालय प्रतियोगिता शुरू की गई है। इस प्रतियोगिता में खंड स्तर पर राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सरकार की तरफ से खंड स्तर पर प्रथम आने पर 51 हजार रुपये तथा जिला स्तर पर एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
प्राचार्य सुनील गोरा ने बताया कि इसमें स्वच्छ पानी, सुलभ शौचालय, स्वच्छ कक्षा कक्ष, सफाई व्यवस्था तथा सुंदर पार्क व पूरे परिसर का अवलोकन करने उपरांत ग्रेडिंग प्रदान की जाती है। क्षेत्र के एकमात्र राजकीय अंग्रेजी माध्यम के मॉडल संस्कृति विद्यालय को प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार को गणमान्य, शिक्षाविदों, अभिभावकों ने बधाइयां प्रेषित की हैं। विद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षक के इस प्रयास के लिए प्राचार्य सुनील गोरा ने खंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रशासन व सरकार और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
[ad_2]
Sonipat News: स्कूल सौंदर्य प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल प्रथम