[ad_1]
फोटो :24: सोनीपत के गांव देवडू के खेतों में युवक की हत्या किए जाने के मामले में जांच करने पहुंच
सोनीपत। दो दिन पहले काम पर जाने की बात कहकर घर से गए युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। गांव रेवली रजबहा के पास युवक का खून से सना शव मिला है। शव के पास शराब की बोतल और खाने का सामान मिला है। इससे आशंका जताई जा रही है कि शराब पिलाने के बाद हत्या की गई है।
विकास नगर गली नंबर आठ निवासी कोमल ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया है उसका पति रुपेश (32) चार सितंबर को सुबह पांच बजे काम पर जाने के लिए घर से निकला था। जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी हर संभावित जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इधर, शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि रेवली रजबहा के पास देवडू के खेतों में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। इस पर वे परिवार के सदस्यों के साथ अस्पताल में पहुंची और शव की शिनाख्त पति रुपेश के रूप में की। कोमल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
कोमल और रुपेश के तीन बच्चे हैं। इनमें दो बेटियां और एक बेटा है। रुपेश मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। रुपेश की मौत से बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
खेत में कच्चे रास्ते पर युवक का शव मिला है। सिर और चेहरे पर धारदार हथियार के निशान हैं। युवक की पत्नी ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में सबूत जुटाए गए हैं। जल्द हमलावरों का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।
– इंस्पेक्टर सवित कुमार, थाना प्रभारी, सेक्टर-27 सोनीपत
[ad_2]
Sonipat News: सोनीपत में शराब पिलाकर युवक की धारदार हथियार से हत्या