in

Sonipat News: सोनीपत और पंचकूला में 14-15 अगस्त को एचएसवीपी कर्मचारी करेंगे हड़ताल Latest Sonipat News

Sonipat News: सोनीपत और पंचकूला में 14-15 अगस्त को एचएसवीपी कर्मचारी करेंगे हड़ताल Latest Sonipat News

सोनीपत। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर 13 अगस्त तक उनकी मांगें नहीं पूरी की गईं तो 14-15 अगस्त को सोनीपत व पंचकूला में पानी आपूर्ति व सीवर व्यवस्था पूरी तरह ठप कर दी जाएंगी। यह फैसला एचएसवीपी कार्यालय परिसर, सेक्टर-15 में हुई बैठक में लिया गया।

हुडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आरके नागर ने बताया कि 30 जुलाई को पंचकूला श्रम कार्यालय में मुख्य प्रशासक के खिलाफ इंक्वायरी हुई थी जिसमें गलत रिपोर्ट देकर बताया गया कि कर्मचारियों की सभी मांगें पूरी कर दी हैं जबकि न तो कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को एक वर्ष की अप्रूवल मिली है और न ही जॉब सुरक्षा की जॉइनिंग करवाई गई है।

अब 14-15 अगस्त की हड़ताल पर सभी कर्मचारी अडिग हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारी विरोधी अधिकारी को तत्काल पद से हटाया जाए। सभा में ध्रुव कुमार, सुरेंद्र रंगा, सतीश कुमार शर्मा, बिजेंद्र रेवाल, पुष्पेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश, महेंद्र शर्मा, समय सिंह व अन्य मौजूद रहे।

Sonipat News: सोनीपत और पंचकूला में 14-15 अगस्त को एचएसवीपी कर्मचारी करेंगे हड़ताल

Karnal News: जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 5010 खिलाड़ी चयनित Latest Haryana News

Karnal News: जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 5010 खिलाड़ी चयनित Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: नारनौल पीसी-पीएनडीटी टीम ने भ्रूण जांच गिरोह का किया भंडाफोड़  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: नारनौल पीसी-पीएनडीटी टीम ने भ्रूण जांच गिरोह का किया भंडाफोड़ haryanacircle.com