in

Sonipat News: सोनीपत और गोहाना स्टेशन पर 44 करोड़ से मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं Latest Haryana News

Sonipat News: सोनीपत और गोहाना स्टेशन पर 44 करोड़ से मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं Latest Haryana News

[ad_1]


फोटाे 07- सोनीपत स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर निर्माणाधीन भवन। संवाद

सोनीपत। अमृत भारत स्टेशन परियोजना के अंतर्गत सोनीपत व गोहाना स्टेशन पर यात्रियों को जल्द एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। दोनों रेलवे स्टेशनों पर भवन निर्माण का करीब 75 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। सोनीपत में 29 करोड़ व गोहाना स्टेशन पर 15 करोड़ रुपये से यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। सोनीपत स्टेशन पर बन रहे 200 मीटर व 45 फीट चौड़े भवन में एक साथ 450 यात्रियों के एकत्रित होने की व्यवस्था रहेगी।

Trending Videos

रेलवे ने सोनीपत में अप्रैल 2025, जबकि गोहाना स्टेशन पर मार्च माह में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। दोनों जगह जालंधर की कंपनी के कर्मचारी 12 मीटर चौड़े एक और फुट ओवरब्रिज का निर्माण कर रहे हैं। सोनीपत स्टेशन पर यात्रियों के लिए लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियों से लेकर प्रतीक्षालय कक्ष, व्यावसायिक केंद्र, कोच गाइडेंस सिस्टम, फूड प्लाजा जैसी व्यवस्थाएं की जाएगी। गोहाना में भी दो लिफ्ट, आधुनिक शेड, ऊंचे प्लेटफॉर्म व फुट ओवरब्रिज के निर्माण पर कार्य चल रहा है। साथ ही पार्किंग के विस्तार के साथ सुंदरीकरण भी किया जाएगा। स्टेशनों पर एलईडी लाइटिंग के साथ सोलर प्लांट भी स्थापित किए जाएंगे। दोनों स्टेशनों के आधुनिकीकरण व कार्य को तेजी से करवाने के लिए सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा भी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर चुके हैं। इसके बाद दोनों स्टेशनों पर कार्यों में तेजी लाई गई है।

प्रवेश द्वार पर पांडवों के नाम से बनेंगे गुंबद

यात्रियों को महाभारत कालीन इतिहास से जोड़ने के लिए सोनीपत के प्रवेश द्वार पर पांच पांडव भाईयों के नाम से गुंबद बनाए जाएंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए गुरुग्राम की कंपनी के आर्किटेक्ट से डिजाइन तैयार करवाया जा रहा है। भवन निर्माण के बाद ही प्रवेश द्वार पर गुंबद बनाने का काम शुरू करवाया जाएगा। इससे धार्मिकता को भी बढ़ावा मिलेगा।

अमृत भारत स्टेशन परियोजना के अंतर्गत सोनीपत व गोहाना स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए पुनर्विकास के विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं। फिलहाल दोनों स्टेशनों पर भवन निर्माण का 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है। रेलवे तय समय में कार्यों को पूरा करवाने के लिए प्रयासरत है, ताकि यात्रियों को जल्द आधुनिक सुविधाएं मिल सकें।

सुखविंद्र सिंह, रेल प्रबंधक (डीआरएम), दिल्ली मंडल

[ad_2]
Sonipat News: सोनीपत और गोहाना स्टेशन पर 44 करोड़ से मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

Hisar News: कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, हल्के बादल छाए, दिन का तापमान बढ़ा, प्रदेश में सबसे कम हिसार जिले के बालसमंद में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री रहा  Latest Haryana News

Hisar News: कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, हल्के बादल छाए, दिन का तापमान बढ़ा, प्रदेश में सबसे कम हिसार जिले के बालसमंद में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री रहा Latest Haryana News

Gurugram News: फिरोजपुर झिरका में विकास कार्यो पर खर्च होंगे 14 करोड़ 58 लाख रुपये  Latest Haryana News

Gurugram News: फिरोजपुर झिरका में विकास कार्यो पर खर्च होंगे 14 करोड़ 58 लाख रुपये Latest Haryana News