Sonipat News: सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज


ख़बर सुनें

सोनीपत। साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में सीबीएसई नॉर्थ जोन-2, रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट-2022 का मंगलवार को रंगारंग आगाज किया गया। सीबीएसई की सहायक सचिव शांति सुखीजा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। साउथ प्वाइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने कबूतर उड़ाकर टूर्नामेंट का शुभारंभ करवाया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई।
सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया। टूर्नामेंट में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू एवं कश्मीर के 40 शहरों से विभिन्न स्कूलों के लगभग 2500 स्केटर्स प्रतिभागिता कर रहे हैं। साउथ प्वाइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने कहा कि टूर्नामेंट में प्रतिभागिता करने वाले सभी खिलाड़ियों के खाने-पीने व ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने स्केटर्स से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल भावना से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ग्रुप के वाइस चेयरमैन रोहित खत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भावना कालरा, कार्यकारी अधिकारी डॉ. ममता सचदेवा, प्रशिक्षक दुष्यंत सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का परिणाम
अंडर-19, क्वार्डस (लड़के)
स्थान विजेता स्कूल
प्रथम उमंग खंडवाल सूरज पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम
द्वितीय सौरभ सिंह सिल्वर ओक, कुरुक्षेत्र
तृतीय ईशित गुप्ता जेके पब्लिक स्कूल, जम्मू
अंडर-19, क्वार्डस (लड़कियां)
प्रथम प्राची ओपीएस, करनाल
द्वितीय खुशी बोस डीएवी मल्टीपर्पस, सोनीपत
अंडर-16, क्वार्डस (लड़के)
प्रथम हिमेश यादव आरपीएस इंटरनेशनल, करनाल
द्वितीय शौर्य शर्मा मानव मंगल, मोहाली
तृतीय समित महाजन बैनयन इंटरनेशनल, जम्मू
अंडर-16, क्वार्डस (लड़कियां)
प्रथम सावी सिंगला चितकारा इंटरनेशनल, चंडीगढ़
द्वितीय साविका शर्मा दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, करनाल
तृतीय साव्या आहुलावालिया कार्मल स्कूल, चंडीगढ़
अंडर-14, क्वार्डस (लड़के)
प्रथम हिमांक इंडस पब्लिक स्कूल, रोहतक
द्वितीय तरूण जोत सिंह सैनी सेंट एनी, चंडीगढ़
तृतीय सुमित कंसल मॉडर्न वेयस, चंडीगढ़
अंडर-14, क्वार्डस (लड़कियां)
प्रथम तमन्ना बैनयन इंटरनेशनल स्कूल, जम्मू
द्वितीय आर्यना बधान आरआईएमटी वर्ल्ड, चंडीगढ़
तृतीय वंशिका ओपीएस, अंबाला

सोनीपत। साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में सीबीएसई नॉर्थ जोन-2, रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट-2022 का मंगलवार को रंगारंग आगाज किया गया। सीबीएसई की सहायक सचिव शांति सुखीजा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। साउथ प्वाइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने कबूतर उड़ाकर टूर्नामेंट का शुभारंभ करवाया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई।

सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया। टूर्नामेंट में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू एवं कश्मीर के 40 शहरों से विभिन्न स्कूलों के लगभग 2500 स्केटर्स प्रतिभागिता कर रहे हैं। साउथ प्वाइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने कहा कि टूर्नामेंट में प्रतिभागिता करने वाले सभी खिलाड़ियों के खाने-पीने व ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने स्केटर्स से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल भावना से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ग्रुप के वाइस चेयरमैन रोहित खत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भावना कालरा, कार्यकारी अधिकारी डॉ. ममता सचदेवा, प्रशिक्षक दुष्यंत सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।

प्रतियोगिता का परिणाम

अंडर-19, क्वार्डस (लड़के)

स्थान विजेता स्कूल

प्रथम उमंग खंडवाल सूरज पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम

द्वितीय सौरभ सिंह सिल्वर ओक, कुरुक्षेत्र

तृतीय ईशित गुप्ता जेके पब्लिक स्कूल, जम्मू

अंडर-19, क्वार्डस (लड़कियां)

प्रथम प्राची ओपीएस, करनाल

द्वितीय खुशी बोस डीएवी मल्टीपर्पस, सोनीपत

अंडर-16, क्वार्डस (लड़के)

प्रथम हिमेश यादव आरपीएस इंटरनेशनल, करनाल

द्वितीय शौर्य शर्मा मानव मंगल, मोहाली

तृतीय समित महाजन बैनयन इंटरनेशनल, जम्मू

अंडर-16, क्वार्डस (लड़कियां)

प्रथम सावी सिंगला चितकारा इंटरनेशनल, चंडीगढ़

द्वितीय साविका शर्मा दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, करनाल

तृतीय साव्या आहुलावालिया कार्मल स्कूल, चंडीगढ़

अंडर-14, क्वार्डस (लड़के)

प्रथम हिमांक इंडस पब्लिक स्कूल, रोहतक

द्वितीय तरूण जोत सिंह सैनी सेंट एनी, चंडीगढ़

तृतीय सुमित कंसल मॉडर्न वेयस, चंडीगढ़

अंडर-14, क्वार्डस (लड़कियां)

प्रथम तमन्ना बैनयन इंटरनेशनल स्कूल, जम्मू

द्वितीय आर्यना बधान आरआईएमटी वर्ल्ड, चंडीगढ़

तृतीय वंशिका ओपीएस, अंबाला

.


What do you think?

Sonipat News: निरोगी हरियाणा योजना का सांसद ने किया शुभारंभ, स्वयं भी करवाई मधुमेह जांच

Sonipat News: पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में लेपर्ड हाउस रहा प्रथम