Sonipat News: सिरसाढ़ के पूर्व सरपंच पर गबन का आरोप


संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत

Updated Fri, 24 Mar 2023 11:38 PM IST

गोहाना। गांव सिरसाढ़ के ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच पर गबन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने शुक्रवार को गोहाना के लघु सचिवालय में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाए कि पूर्व सरपंच ने अपने कार्यकाल 2016 से 2021 तक विकास कार्यों के नाम पर काफी गबन किया है। जांच की मांग को लेकर उन्होंने 5 अगस्त 2022 को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने मांग की कि पूर्व सरपंच के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की विजिलेंस से जांच करवाई जाए। गबन मिलने पर पूर्व सरपंच के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में रामकरण, दलबीर सिंह, बिजेंद्र, मेयर सिंह, बलबीर, संदीप, आनंद व देवी सहित अन्य मौजूद रहे।

.


What do you think?

बाप…बेटा…बेटी…पोता सब खेल चुके नेशनल, चूरू के इस परिवार के DNA में है टेबल टेनिस

Sonipat News: आसमान से गिरीं बूंदें, किसानों की बढ़ी धड़कन