[ad_1]
फोटो 36- सोनीपत के बढ़खालसा मेमोरियल के सिख सिकलीगर समाज की बैठक में मौजूद सदस्य चुनाव के पोस्ट
सोनीपत। बढ़खालसा मेमोरियल में शुक्रवार को सिख सिकलीगर समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता राज सिंह बढ़मलिक ने की। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को एचजीपीसी का चुनाव है। वार्ड नंबर-24 से सिकलीगर समाज से प्रदीप पिपली खेड़ा प्रत्याशी हैं।
इस वार्ड में रोहतक, जींद व सोनीपत जिले आते हैं। जिले के 25 गांव में लगभग 1500 वोट हमारे सिकलीगर समाज की हैं। आज तक किसी भी समिति ने हमारे समाज के विकास की तरफ ध्यान नही दिया। हमारे समाज को अपनी पहचान बनाने का मौका मिला है। सभी एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने का काम करें। प्रत्याशी प्रदीप ने कहा कि अगर चुनाव जीते तो चिकित्सा सुविधा, पंजाबी शिक्षा का विकास, गुरमत का प्रचार, गरीब सिखों की सहायता के लिए विकास बोर्ड व गुरुद्वारों में सुधार व्यवस्था के कार्यों को प्राथमिकता से किया जाएगा। बैठक में कुलदीप सिंह, निहंग बंटा सिंह, ग्रंथी धनपत, चैन सिंह, मोनू, गुरमीत सिंह, प्रकाश, जीत सिंह, आशा सिंह व हरियाणा गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी प्रत्याशी पिपली खेड़ा निवासी प्रदीप मौजूद रहे।
[ad_2]
Sonipat News: सिख सिकलीगर समाज की बैठक में एचजीपीसी चुनाव पर की चर्चा