Sonipat News: सात जिलों के 850 स्कूलों में होगा फन विद साइंस कार्यक्रम


सोनीपत। राजकीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों का रुझान विज्ञान विषय के प्रति बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग राजकीय स्कूलों में फन विद साइंस कार्यक्रम का संचालन करेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग व संपर्क फाउंडेशन के बीच एमओयू हुआ है। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत 28 मार्च से की जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए सोनीपत सहित प्रदेश के सात जिलों के 850 स्कूलों का चयन किया गया है। शुरुआती चरण में जिले के 117 शिक्षकों को खेल-खेल में विज्ञान विषय को आसान बनाकर पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो शिक्षक रह जाएंगे, उन्हें बाद में प्रशिक्षित किया जाएगा।

शिक्षा विभाग विद्यार्थियों का रुझान विज्ञान विषय के प्रति बढ़ाने के उद्देश्य से गंभीरता से कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में अब सोनीपत, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, फरीदाबाद व गुरुग्राम जिले के कक्षा 6 से 8 तक के विज्ञान विषय के गुरुजनों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुरुआत में केवल उन स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनके स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगे हुए हैं। दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान गुरुजनों को खेल-खेल में विज्ञान विषय को आसान बनाकर विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से पढ़ाने के गुर सिखाए जाएंगे।

शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि जिले में सोनीपत, गोहाना व गन्नौर खंड के स्कूलों में प्रशिक्षण शिविर लगाए गए हैं, जहां सभी शिक्षकों का उपस्थित होना अनिवार्य है। यह प्रशिक्षण शिविर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। यह कार्यक्रम टायट प्राचार्य व जिला विज्ञान विशेषज्ञ की देखरेख में चलाया जाएगा।

कहां कितने शिक्षक लेंगे प्रशिक्षण

ब्लॉक प्रशिक्षण केंद्र प्रतिभागी शिक्षक

कथूरा, गोहाना, मुंडलाना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गोहाना- 56

सोनीपत व खरखौदा- राजकीय मॉडल संस्कृति व.मा.वि., मॉडल टाउन- 34

गन्नौर – राजकीय मॉडल संस्कृति व.मा.वि., गन्नौर- 27

किस ब्लॉक के कितने स्कूलों के शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

ब्लॉक शिक्षक

सोनीपत 24

गन्नौर 27

गोहाना 22

कथूरा 13

खरखौदा 10

मुंडलाना 21

कुल 117

नोट : राई ब्लॉक के शिक्षकों को डाटा अधूरा होने के कारण उन्हें बाद में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

फन विद साइंस कार्यक्रम में कैसे सीखेंगे पढ़ाना

फन विद साइंस कार्यक्रम के तहत संपर्क फाउंडेशन की तरफ से संपर्क टीवी सेट टॉप बॉक्स खंड स्तर पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। जिसमें कक्षा 6 से 8 के विज्ञान विषय का सूचना एवं संचार तकनीक (आईसीटी) बेस्ड विषय वस्तु को अपलोड किया गया है। प्रत्येक विद्यालय में विज्ञान विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को संपर्क टीवी सेट टॉप बॉक्स पर अभिविन्यास (ओरिएंटेशन) व शैक्षणिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस दौरान शिक्षकों को विज्ञान विषय को आसान बनाने के तरीके सुझाए जाएंगे। इसके साथ ही खेल-खेल में कैसे पढ़ाएं, इसके लिए पारंगत किया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत संपर्क टीवी सेट टॉप बॉक्स को कक्षा कक्ष में इंस्टाल कर शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में इसका उपयोग करना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक कक्षा कक्ष में इसका प्रयोग कर विद्यार्थियों को शिक्षित करेंगे।

वर्जन

विज्ञान विषय के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से फन विद साइंस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के विज्ञान विषय के शिक्षकों को खेल-खेल में पढ़ाने क गुर सिखाए जाएंगे। संपर्क फाउंडेशन की तरफ से प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुरुआती चरण में यह कार्यक्रम में उन स्कूलों में संचालित किया जा रहा है, जिनमें स्मार्ट बोर्ड की सुविधा है। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोनपत, गोहाना व गन्नौर खंड में लगाए जा रहे हैं। 28 व 29 मार्च को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों का भाग लेना अनिवार्य है।डॉ. सतीश, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, सोनीपत

.


What do you think?

Rajasthan: प्रदेश में सड़कों के लिए 726 करोड़ रुपए मंजूर, सड़क निर्माण, मरम्मत-अपग्रेडेशन के 71 काम होंगे

Haryana: झज्जर में चली गोलियां, बेरी नगरपालिका के चेयरमैन बिल्लू पहलवान सहित तीन घायल, 23 राउंड फायरिंग