in

Sonipat News: सांसद ने पहली बार ली दिशा की बैठक, अधिकतर विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे Latest Haryana News

Sonipat News: सांसद ने पहली बार ली दिशा की बैठक, अधिकतर विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो 45- सोनीपत के लघु सचिवालय में जिला विकास समन्वयन एवं मूल्यांकन समिति की बैठक लेते सांसद सत

सोनीपत। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने पहली बार जिला विकास समन्वयन एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की मासिक बैठक ली। लघु सचिवालय में वीरवार को आयोजित बैठक में अधिकतर विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे। जिस पर सांसद ने नाराजगी जताई। बैठक में सांसद ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। दूसरी तरफ बरोदा विधायक इंदुराज नरवाल के विकास कार्याें को लेकर पूछे सवाल का जवाब देने से अधिकारी बचते नजर आए।

Trending Videos

उपायुक्त डाॅ. मनोज कुमार ने सांसद सतपाल ब्रह्मचारी को जानकारी दी कि मनरेगा के तहत वर्ष 2024-25 का 3,69,938 कार्य दिवस और दिसंबर, 2024 तक 3,69,738 कार्यदिवस सृजित करने का लक्ष्य रखा गया था। जबकि इस अवधि में 2,43,992 कार्यदिवस सृजित किए जा चुके हैं, जो 2024-25 के लक्ष्य का 65.95 फीसदी है। विकास कार्यों पर अब तक 12.32 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। सांसद ने रेलवे अधिकारी से ट्रेनों के बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी को उठाते हुए इन्हें दोबारा शुरू करने को लेकर आगामी प्रक्रिया शुरू करने को कहा।

विधायक इंदुराज नरवाल ने बरोदा हलके की सड़कों के नहीं बनने व पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस योजना में किसी भी जिलावासी को अब तक कोई लाभ नहीं मिला है। बैठक के शुरू होने के आधे घंटे बाद तक भी अधिकारी पहुंचते रहे।

बैठक में विधायक निखिल मदान, देवेंद्र कादियान, इंदुराज नरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीआरओ हरिओम अत्री, खरखौदा के एसडीएम डाॅ. निर्मल नागर व डाॅ. अरविंद शर्मा के निजी सचिव सुनील लाकड़ा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

[ad_2]
Sonipat News: सांसद ने पहली बार ली दिशा की बैठक, अधिकतर विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे

Trump’s provocative, often confusing, U.S. foreign policy is back Today World News

Trump’s provocative, often confusing, U.S. foreign policy is back Today World News

कैलिफोर्निया की आग में हॉलीवुड स्टार्स के घर जले:  लॉस एंजिलिस में कमला हैरिस का घर खाली कराया; 28 हजार घरों को नुकसान, 3 लाख लोग प्रभावित Today World News

कैलिफोर्निया की आग में हॉलीवुड स्टार्स के घर जले: लॉस एंजिलिस में कमला हैरिस का घर खाली कराया; 28 हजार घरों को नुकसान, 3 लाख लोग प्रभावित Today World News