Sonipat News: सर्वसम्मति से 10 तो चुनाव से निकले 183 सदस्य


10 unanimously and 183 members out of election

ख़बर सुनें

जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनावों का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया। पंचायत समिति में जिले में कुल 193 पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव किया गया। इनमें से 10 सदस्यों का चुनाव पहले ही सर्वसम्मति से कर लिया गया था। निर्वाचित सदस्यों में 7 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल थे। पंचायत समिति के 183 सदस्यों के लिए चुनाव हुआ था। इनके लिए 706 प्रत्याशी मैदान में थे। रविवार को हुई मतगणना के बाद परिणाम जारी कर दिया गया।
ब्लॉक गन्नौर : वार्ड 1 से 29 तक यह रहे विजेता
सुरेंद्र, शकुंतला, विरेंद्र सिंह, सुमन देवी, मीनू, पूजा रानी, जगमन्द्र सिंह, सुदेश, सुनील कुमार, रिंकू देवी, राजेश कुमार, रवीना, सोनू, प्रदीप कुमार, मंजू रानी, प्रवीन, ऊषा रानी, अंजलि, नीरज, रामनिवास, कृष्णा, जितेंद्र, प्रवीन रानी, सीमा, अरुण, राजबाला, अनिल, अजय कुमार, केएम प्रीति त्यागी।
ब्लॉक गोहाना : वार्ड 1 से 24 तक यह रहे विजेता
बिरेंद्र, पूजा देवी, अमित, मुकेश कुमार, सरोज बाला, अमित कुमार, हेमलता, मोहन, सीमा, बलवान सिंह, कविता, सपना, अमरजीत माथुर, रजनी, जितेंद्र कुमार, सुमित, गौरव, मोनिका, सुमित कुमार, सुमन देवी, अजमेर, कविता देवी (निर्विरोध), प्रदीप कुमार।
ब्लॉक कथूरा : वार्ड 1 से 15 तक यह रहे विजेता
हरजीत, संदीप कुमार, अन्नू, सुरेश, इंदु बाला, रामकुवार, शेल्ली (निर्विरोध), पिंकी, संदीप, रीतू, अनिल कुमार, वजीर सिंह, साक्षी, प्रवीण, सुनीता (निर्विरोध)।
ब्लॉक खरखौदा : वार्ड 1 से 28 में यह रहे विजेता
राजेश, अमित कुमार, कविता, अनीता, वेद प्रकाश (निर्विरोध), सरला कुमारी, रवि, रीना, कृष्ण (निर्विरोध), अंजलि, चांद सिंह, पूनम, राजेश, सविता, प्रदीप, राहुल, कौशल्या देवी, रेखा (निर्विरोध), राजबीर सिंह, सुमन, नवीन कुमार, पायल, सतेन्द्र, कोमल, योगेश, मधु, ओम प्रकाश, नीरज कुमारी (निर्विरोध)।
ब्लॉक मुंडलाना : वार्ड 1 से 22 तक यह रहे विजेता
बिजेन्द्र, शालू, संदीप कुमार, नवीन कुमार, कविता रानी, कपूर सिंह, ज्योति, पवन, मीना, कृष्ण (निर्विरोध), मुकेश देवी, सुशीला, राम बिलास, मंजू, बिजेंद्र, रिंकी, नरेंद्र सिंह सांगवान, मोनू, रोजी, सीमा, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र।
ब्लॉक मुरथल : वार्ड 1 से 25 तक यह बने विजेता
चंद्रपाल, पूनम कुमारी, गोपाल, मुकेश, अमित, सुरेश पाल, राखी, विरेंद्र कुमार, पारुल देवी, विकाश कुमार, कीर्ति, विनोद कुमार, अंजू शर्मा, राजेंद्र सिंह, आशा रानी, पूनम (निर्विरोध), सतीश कुमार, मनजीत, सुरेंद्र कुमार, हवा सिंह, नीलम, प्रवीन देवी, प्रियव्रत, स्वास्तिका आर्य, विशाल।
ब्लॉक राई : वार्ड 1 से 26 तक यह बने विजेता
नवीन कुमार, आशीष, रीना देवी, रविंद्र, ममता, कृष्ण कुमार, अनीता, विनोद, स्नेहलता, जिंदो देवी, परमजीत, पूजा रानी, नरेश कुमार, सीमा, कृष्ण कुमार, प्रिंयका, बिजेंद्र सिंह, जगदीश, कमलेश, लोकेश शर्मा, मंजू, दीपक, अन्नू सोनी, उषा, नवीन कुमार, राजा राम।
ब्लॉक सोनीपत : वार्ड 1 से 24 तक यह रहे विजेता
जितेंद्र, राजबाला, सोमबीर, पुनम देवी, सुखबीर सिंह, पिंकी, राज कुमार, निर्मला, नवीन, धर्मेंद्र, रीता, विकाश शर्मा, ज्योति, जगपाल सिंह, सुदेश, रेणु देवी, प्रदीप, सचिन कुमार, लीलावती (निर्विरोध), सुनील, अनीता, मंजू, जोगिन्द्र, सुनीता देवी।

जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनावों का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया। पंचायत समिति में जिले में कुल 193 पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव किया गया। इनमें से 10 सदस्यों का चुनाव पहले ही सर्वसम्मति से कर लिया गया था। निर्वाचित सदस्यों में 7 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल थे। पंचायत समिति के 183 सदस्यों के लिए चुनाव हुआ था। इनके लिए 706 प्रत्याशी मैदान में थे। रविवार को हुई मतगणना के बाद परिणाम जारी कर दिया गया।

ब्लॉक गन्नौर : वार्ड 1 से 29 तक यह रहे विजेता

सुरेंद्र, शकुंतला, विरेंद्र सिंह, सुमन देवी, मीनू, पूजा रानी, जगमन्द्र सिंह, सुदेश, सुनील कुमार, रिंकू देवी, राजेश कुमार, रवीना, सोनू, प्रदीप कुमार, मंजू रानी, प्रवीन, ऊषा रानी, अंजलि, नीरज, रामनिवास, कृष्णा, जितेंद्र, प्रवीन रानी, सीमा, अरुण, राजबाला, अनिल, अजय कुमार, केएम प्रीति त्यागी।

ब्लॉक गोहाना : वार्ड 1 से 24 तक यह रहे विजेता

बिरेंद्र, पूजा देवी, अमित, मुकेश कुमार, सरोज बाला, अमित कुमार, हेमलता, मोहन, सीमा, बलवान सिंह, कविता, सपना, अमरजीत माथुर, रजनी, जितेंद्र कुमार, सुमित, गौरव, मोनिका, सुमित कुमार, सुमन देवी, अजमेर, कविता देवी (निर्विरोध), प्रदीप कुमार।

ब्लॉक कथूरा : वार्ड 1 से 15 तक यह रहे विजेता

हरजीत, संदीप कुमार, अन्नू, सुरेश, इंदु बाला, रामकुवार, शेल्ली (निर्विरोध), पिंकी, संदीप, रीतू, अनिल कुमार, वजीर सिंह, साक्षी, प्रवीण, सुनीता (निर्विरोध)।

ब्लॉक खरखौदा : वार्ड 1 से 28 में यह रहे विजेता

राजेश, अमित कुमार, कविता, अनीता, वेद प्रकाश (निर्विरोध), सरला कुमारी, रवि, रीना, कृष्ण (निर्विरोध), अंजलि, चांद सिंह, पूनम, राजेश, सविता, प्रदीप, राहुल, कौशल्या देवी, रेखा (निर्विरोध), राजबीर सिंह, सुमन, नवीन कुमार, पायल, सतेन्द्र, कोमल, योगेश, मधु, ओम प्रकाश, नीरज कुमारी (निर्विरोध)।

ब्लॉक मुंडलाना : वार्ड 1 से 22 तक यह रहे विजेता

बिजेन्द्र, शालू, संदीप कुमार, नवीन कुमार, कविता रानी, कपूर सिंह, ज्योति, पवन, मीना, कृष्ण (निर्विरोध), मुकेश देवी, सुशीला, राम बिलास, मंजू, बिजेंद्र, रिंकी, नरेंद्र सिंह सांगवान, मोनू, रोजी, सीमा, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र।

ब्लॉक मुरथल : वार्ड 1 से 25 तक यह बने विजेता

चंद्रपाल, पूनम कुमारी, गोपाल, मुकेश, अमित, सुरेश पाल, राखी, विरेंद्र कुमार, पारुल देवी, विकाश कुमार, कीर्ति, विनोद कुमार, अंजू शर्मा, राजेंद्र सिंह, आशा रानी, पूनम (निर्विरोध), सतीश कुमार, मनजीत, सुरेंद्र कुमार, हवा सिंह, नीलम, प्रवीन देवी, प्रियव्रत, स्वास्तिका आर्य, विशाल।

ब्लॉक राई : वार्ड 1 से 26 तक यह बने विजेता

नवीन कुमार, आशीष, रीना देवी, रविंद्र, ममता, कृष्ण कुमार, अनीता, विनोद, स्नेहलता, जिंदो देवी, परमजीत, पूजा रानी, नरेश कुमार, सीमा, कृष्ण कुमार, प्रिंयका, बिजेंद्र सिंह, जगदीश, कमलेश, लोकेश शर्मा, मंजू, दीपक, अन्नू सोनी, उषा, नवीन कुमार, राजा राम।

ब्लॉक सोनीपत : वार्ड 1 से 24 तक यह रहे विजेता

जितेंद्र, राजबाला, सोमबीर, पुनम देवी, सुखबीर सिंह, पिंकी, राज कुमार, निर्मला, नवीन, धर्मेंद्र, रीता, विकाश शर्मा, ज्योति, जगपाल सिंह, सुदेश, रेणु देवी, प्रदीप, सचिन कुमार, लीलावती (निर्विरोध), सुनील, अनीता, मंजू, जोगिन्द्र, सुनीता देवी।

.


What do you think?

Sonipat News: बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में एमबीबीएस छात्राओं का धरना जारी, किया प्रदर्शन

Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और पाकिस्तानी हवाओं का क्या है कनेक्शन?, गिरने की बजाय बढ़ा तापमान