{“_id”:”687012f302c97eb7e1012b00″,”slug”:”three-crore-rupees-are-spent-every-month-on-cleaning-but-still-the-city-is-submerged-in-water-sonipat-news-c-197-1-snp1001-139176-2025-07-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: सफाई पर प्रतिमाह तीन करोड़ रुपये खर्च फिर भी शहर पानी में डूबा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 11 Jul 2025 12:52 AM IST
फोटो :01: सोनीपत में शनिमंदिर के पास नाले की जाली में जमा पॉलीथीन। संवाद
Trending Videos
सोनीपत। नगर निगम ने एक साल में सफाई व्यवस्था के नाम पर 36 करोड़ रुपये खर्च कर दिए लेकिन बारिश की शुरुआत में ही शहर की सड़कें-गलियां नदी और नाले नजर आ रही हैं। निगम के कुप्रबंध के कारण ऐसा हो रहा है। निगम न नालों की सफाई ढंग से करवा रहा है और न ही डंप कूड़ा निस्तारित करवा रहा है।
परिणाम यह हुआ कि बारिश में नाला जाम हो गया और पानी सड़कों पर बहने लगा। ऐसी स्थिति में एक माह में शहर के लोगों को भयावह स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। सोनीपत नगर निगम में 20 वार्ड हैं। शायद ही कोई इलाका हो जहां बारिश के बाद जलभराव की मुसीबत खड़ी न हुई हो। यह स्थिति तब है जब बारिश का मौसम शुरू होने के एक महीने पहले से नगर निगम की ओर से जल निकासी के बेहतर प्रबंधन का भरोसा दिया जा रहा था।
नालों की सफाई के कार्य का निरीक्षण खुद नगर निगम के मेयर कर रहे थे लेकिन बारिश शुरू हुई तो बदइंतजामी ही उजागर होग ई। मुख्य बाजार, सुभाष चौक, शनि मंदिर, जीटी रोड निगम क्षेत्र का कोई कोना नहीं जहां पर जलभराव की भयावह तस्वीर देखने के लिए न मिल रही हो।
ऐसा नहीं है कि सफाई प्रबंधन एवं कूड़ा निस्तारण में नगर निगम की ओर से बजट कम खर्च किया जा रहा हो। सफाई का कॉन्ट्रैक्ट लेने वाली फर्म को हर महीने तीन करोड़ रुपये और एक साल में 36 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है। इनमें नालों की सफाई से लेकर कूड़े का उठान सभी दायित्व शामिल हैं लेकिन कूड़ा को उठाया नहीं गया। यही कारण है कि नाले चोक हो गए हैं।
शहर के सभी छोटे बड़े नालों पानी पाइप लाइन के माध्यम से ड्रेन नंबर छह में पहुंचाया जाता है लेकिन जालियों में सड़क किनारे डंप कूड़ा की पॉलिथीन उलझ जाती है जिससे पाइप जाम हो जाती है। इसी वजह से शनि मंदिर के पास अंडरपास में इस कदर पानी भर गया कि पंद्रह घंटे से उसमें आवागमन ठप है। यदि नालों की सफाई के साथ कूड़ा भी ढंग से उठाया गया होता तो शायद इतने भयावह हालात न होते।
कूड़े की वजह से जलभराव के हालात बन रहे हैं। इसको लेकर संबंधित फर्म को नोटिस देकर जवाब लिया जाएगा। -राजीव जैन , मेयर, नगर निगम, सोनीपत।
फोटो :01: सोनीपत में शनिमंदिर के पास नाले की जाली में जमा पॉलीथीन। संवाद
Sonipat News: सफाई पर प्रतिमाह तीन करोड़ रुपये खर्च फिर भी शहर पानी में डूबा