[ad_1]
फोटो 30: सोनीपत के न्यू कोर्ट रोड स्थित श्रवण व वाणी केंद्र में पेड़ पर बिजली के खुले तार हादसो
सोनीपत। न्यू कोर्ट रोड स्थित श्रवण व वाणी केंद्र में बिजली के लटकते तार हादसों को न्योता दे रहे हैं। केंद्र प्रबंधन की ओर से शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। यह तार कभी भी हादसे का सबब बन सकते हैं। तेज हवाएं चलने पर तारों से स्पार्किंग होती है, बारिश होते ही खतरा बढ़ जाता है। केंद्र के इंचार्ज सविंद्र चोपड़ा ने बताया कि केंद्र परिसर में बिजली के तार झूल रहे हैं। एक पेड़ की टहनी पर तार खुले हुए हैं। बिजली अधिकारियों को तार हटाने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। केंद्र में मूक बधिर बच्चे पढ़ते हैं, उन्हें करंट लगने का डर लगा रहता है। उन्होंने कहा कि अगर समय पर सुनवाई नहीं की गई तो उपायुक्त को शिकायत करके इसका समाधान कराएंगे।
[ad_2]
Sonipat News: श्रवण व वाणी केंद्र में बिजली के खुले तार हादसों को दे रहे न्योता