{“_id”:”67f81b4b5ff09af8620b4483″,”slug”:”during-the-inspection-of-the-education-board-secretary-34-teachers-who-were-supposed-to-check-answer-sheets-were-not-found-sonipat-news-c-197-1-snp1008-135054-2025-04-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: शिक्षा बोर्ड सचिव के निरीक्षण में कांपी चेक करने वाले 34 शिक्षक नहीं मिले”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 11 Apr 2025 12:56 AM IST
सोनीपत के खरखौदा के पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जांच करने पहुंची बोर्ड की टीम
Trending Videos
#
खरखौदा। पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी चेक करने के लिए केंद्र बनाया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. मुनीश नागपाल के नेतृत्व में टीम ने केंद्र की जांच की। इस दौरान केंद्र पर कई शिक्षक नहीं मिले। टीम की ओर से सभी गैरहाजिर शिक्षकों की स्कूल प्राचार्य निर्मल धनेरवाल से जानकारी हासिल की गई है।
Trending Videos
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर तरफ से मार्च में ही कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियाें की परीक्षा ली गई थी। इसके बाद विभिन्न जगहों पर केंद्र स्थापित कर विद्यार्थियों के पेपर की जांच करवाई जा रही है। इस कार्य के लिए अलग से शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। पेपर चेक करने के लिए इन केंद्रों पर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसी बीच हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. मुनीश नागपाल टीम के साथ खरखौदा के पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए केंद्र की जांच की। टीम को निरीक्षण के दौरान जांच में कॉपी जांचने के लिए लगाए गए शिक्षकों में से 34 नहीं मिले। जब टीम ने केंद्र प्रबंधन से इस बारे में जानकारी ली तो पता चला कि शिक्षक पेपर जांच करने के बाद वापस जा चुके हैं। ऐसे में टीम की ओर से मौके पर नहीं पाए गए शिक्षकों का रिकॉर्ड तलब किया गया है। वहीं केंद्र पर नहीं मिले शिक्षकों पर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही जा रही है।
#
[ad_2]
Sonipat News: शिक्षा बोर्ड सचिव के निरीक्षण में कांपी चेक करने वाले 34 शिक्षक नहीं मिले