in

Sonipat News: शाह का सीधे जुड़ाव का प्रयास, संबोधन में किसान व महिलाओं पर रहा फोकस Latest Sonipat News

Sonipat News: शाह का सीधे जुड़ाव का प्रयास, संबोधन में किसान व महिलाओं पर रहा फोकस Latest Sonipat News

रोहतक। गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश की जनता से भावनात्मक तौर पर जुड़ने का प्रयास किया। शुक्रवार को आईएमटी स्थित साबर डेयरी के प्लांट के उद्घाटन के बाद 15 मिनट के संबोधन में प्रदेश के किसानों व महिला वर्ग पर विशेष फोकस रखा। तीन बार कहा, मैं हरियाणा की मातृ शक्ति को प्रमाण करता हूं।

पूर्वाह्न करीब 11:15 बजे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से रोहतक पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच आईएमटी स्थित प्लांट में पहुंचे। पहले प्लांट की नई यूनिट का उद्घाटन किया। इसके बाद साबर डेयरी से जुड़े प्रदेश के 5000 किसानों को संबोधित किया। किसानों में दूध उत्पादन से जुड़ी महिलाओं को भी आमंत्रित किया गया था।

मंच से साबर डेयरी के अध्यक्ष शामलभाई बी पटेल ने

प्लांट का ब्योरा रखा।

मंच पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, सांसद धर्मबीर, रामचंद्र जांगड़ा के अलावा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी थे। हालांकि, मंच से संबोधन मुख्यमंत्री नायब सैनी व गृहमंत्री अमित शाह ने किया है।

….

शाह बोले-साबर डेयरी का मुनाफा सीधा किसानों तक जाएगा

शाह ने संबोधन में कहा, मुझे नहीं पता साबर डेयरी ने रोहतक में प्लांट का विस्तार किस सोच के साथ किया है लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि हरियाणा के लोग दूध व दही का सबसे ज्यादा सेवन करते हैं। प्लांट का एनसीआर ही नहीं, पूरे उत्तर भारत में जुड़ाव होगा।

….

जवान, किसान के साथ खिलाड़ियों का जिक्र कर मातृशक्ति को किया प्रणाम

शाह ने भावनात्मक तौर पर जुड़ाव के लिए सबसे पहले कहा, मैं हरियाणा की महान भूमि को बार-बार प्रणाम करता हूं। यहां पर गीता का उपदेश दिया गया। खासकर मातृशक्ति को नमन करता हूं क्योंकि देश की सीमा की सुरक्षा के लिए जवान, खेलों में पदक लाने के लिए खिलाड़ी व खेत में अन्न पैदा करने के लिए हरियाणा का किसान सबसे आगे हैंं।

……

रोहतक में आठ साल में चौथी बार आए गृह मंत्री अमित शाह, पिछले 20 दिन में चार बार आए सीएम

कांग्रेस के गढ़ रोहतक पर भाजपा का पूरा फोकस है। अमित शाह आठ साल में चौथी बार रोहतक पहुंचे। इससे पहले 2017 में भाजपा के तीन दिवसीय सम्मेलन, 2019 में योग दिवस तो 2023 में मस्तनाथ मठ में महंत चांदनाथ योगी की प्रतिमा के अनावरण पर पहुंचे थे।

……..

पहली नहीं चौथी कतार में बैठे पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता

एमडीयू में आयोजित गृह मंत्री के कार्यक्रम में मंच पर सीमित कुर्सियां रहीं। इसके चलते केवल पहले से चयनित मंत्री व पदाधिकारी ही मंच पर रहे। पार्टी के दिग्गज नेता रामबिलास शर्मा, पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री एवं पार्टी प्रवक्ता कृष्णमूर्ति हुड्डा समेत अनेक दिग्गज मंच के सामने कुर्सियों पर नजर आए। यही नहीं, ये वरिष्ठ कार्यकर्ता पहली नहीं, चौथी कतार में बैठे नजर आए। पहली कतार खाली मिली। इस बारे में पार्टी प्रवक्ता का कहना है कि सभी की जगह पहले से निर्धारित थी, इसलिए पहली कतार में न बैठकर सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता चौथी कतार में बैठे। उन्हें पहली कतार में बैठने से रोकने की चर्चा भी छाई रही।

…..

मंच से नहीं दिया राजनीतिक भाषण

गृह मंत्री ने शुक्रवार को राजनीति भाषण से परहेज बरता। शहर में दो जगह हुए कार्यक्रमों में वह केवल मुद्दे तक ही सीमित रहे। गृह मंत्री ने आईएमटी में किसान व दूध उत्पादन विषय पर ही अपनी बात रखी तो एमडीयू में खादी व स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। इन विषयों से अलग उन्हाेंने स्थानीय, प्रांतीय या राष्ट्रीय राजनीतिक पर एक शब्द तक नहीं कहा।


इनसो प्रदेश अध्यक्ष दीपक मलिक को 9 घंटे हिरासत में रखा

एमडीयू में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से पहले ही पुलिस ने इनसो प्रदेश अध्यक्ष दीपक मलिक को नौ घंटे हिरासत में रखा। प्रदेशाध्यक्ष का कहना है कि गृह मंत्री के कार्यक्रम से पहले ही जिला प्रशासन ने विवि के छात्रों को बंधक बनाने का आदेश दे दिया। सुबह 8 बजे ही पुलिस घर पहुंच गई और हिरासत में ले लिया। यह गलत है, इसका विरोध भी किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए खेल मैदान पर पक्की सड़क बना दी गई।

इसके अलावा, इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल, जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद को भी पुलिस ने सुबह ही हिरासत में ले लिया। इन्हें गृह मंत्री के लौटने तक पुलिस पहरे में रखा गया। दोपहर बाद इन्हें छोड़ा गया। इससे छात्र नेताओं में भी रोष है।

11. रोहतक स्थित आईएमटी में सागर डेयरी (अमूल) प्लांट के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारित– फोटो : reasi news

11. रोहतक स्थित आईएमटी में सागर डेयरी (अमूल) प्लांट के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारित

11. रोहतक स्थित आईएमटी में सागर डेयरी (अमूल) प्लांट के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारित– फोटो : reasi news

11. रोहतक स्थित आईएमटी में सागर डेयरी (अमूल) प्लांट के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारित

11. रोहतक स्थित आईएमटी में सागर डेयरी (अमूल) प्लांट के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारित– फोटो : reasi news

11. रोहतक स्थित आईएमटी में सागर डेयरी (अमूल) प्लांट के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारित

11. रोहतक स्थित आईएमटी में सागर डेयरी (अमूल) प्लांट के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारित– फोटो : reasi news

Sonipat News: शाह का सीधे जुड़ाव का प्रयास, संबोधन में किसान व महिलाओं पर रहा फोकस

घर में किसी एक स्पॉट पर ही क्यों मिलती है सबसे तेज इंटरनेट स्पीड, 99% लोग नहीं जानते ये कारण Today Tech News

घर में किसी एक स्पॉट पर ही क्यों मिलती है सबसे तेज इंटरनेट स्पीड, 99% लोग नहीं जानते ये कारण Today Tech News

AI स्किल नहीं तो नौकरी नहीं, LinkedIn CEO बोले- कॉलेज डिग्री काफी नहीं, अब इन चीजों की जरूरत Today Tech News

AI स्किल नहीं तो नौकरी नहीं, LinkedIn CEO बोले- कॉलेज डिग्री काफी नहीं, अब इन चीजों की जरूरत Today Tech News