सोनीपत। व्यापारियों और आमजन को साइबर अपराध के खिलाफ जागरूक करने के लिए सेक्टर-23 मार्केट में मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया। साइबर एक्सपर्ट्स ने लोगों को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले जालसाजों से सावधान रहने की सलाह दी।
साइबर एक्सपर्ट्स ने बताया कि ठग व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से पुलिस अधिकारी का रूप धारण कर पीड़ित को भावनात्मक व मानसिक रूप से टार्चर करते हैं। पैसे की मांग करते हैं। उन्होंने लोगों को अनजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल को सीमित करने और साइबर सुरक्षा के उपायों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी
15 दिन में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए
साइबर थाना पुलिस ने 1 से 15 नवंबर तक विभिन्न साइबर अपराध मामलों में वैज्ञानिक एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए कई सफलताएं प्राप्त की हैं। पुलिस ने 6 मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात एवं हरियाणा के निवासी शामिल हैं। इस दौरान पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड से ठगी गई 11.74 लाख की रिकवरी की है। 4.12 लाख की संदिग्ध राशि विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज की है।
साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें सूचना
पुलिस साइबर अपराधों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। साइबर थाना पुलिस ने आम जनता से अपील की कि किसी भी ऑनलाइन ठगी, संदिग्ध लिंक, फर्जी कॉल या साइबर धोखाधड़ी की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें।
Sonipat News: व्यापारियों को साइबर अपराध से बचाव के प्रति किया जागरूक


