{“_id”:”678c00de5aaf6fc54d06ecbd”,”slug”:”contract-workers-strike-continues-over-salary-procession-taken-out-in-the-city-sonipat-news-c-197-1-snp1003-130999-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: वेतन को लेकर संविदा कर्मियों की हड़ताल जारी, शहर में निकाला जुलूस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो 01: सोनीपत शहर में जुलूस निकालते नगर निगम क्षेत्र के संविदा सफाई कर्मी। संवाद
सोनीपत। वेतन की मांग को लेकर संविदा सफाई कर्मियों की हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। निगम क्षेत्र में सफाई कर्मी चार दिन से हड़ताल पर हैं। सफाई न होने के कारण शहर की व्यवस्था चरमराने लगी है। संविदा सफाई कर्मी शनिवार को निगम पार्क में एकत्रित हुए। उन्होंने नगर निगम कार्यालय से गीता भवन चौक, बस अड्डा होते हुए वापस कार्यालय तक जुलूस निकाला और सरकार व निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
Trending Videos
ठेका सफाई कर्मचारी एकता मंच के प्रधान मुकेश टांक, प्रवीन बोहत, रविंद्र, सुनील का आरोप है कि सफाई का टेंडर खत्म होने के बाद उन्हें सूचना तक नहीं दी थी। पश्चिमी क्षेत्र के साथ पूर्वी क्षेत्र में भी 27 अगस्त 2024 को टेंडर खत्म होने के बावजूद निगम प्रशासन की तरफ से उनसे काम लिया गया। काम के बदले उन्हें वेतन जारी नहीं किया है। अब नवंबर व दिसंबर का वेतन बकाया है। निगम प्रशासन से बार-बार शिकायत करनी पड़ रही है, लेकिन प्रशासन उनकी मांग पर संज्ञान नहीं ले रहा है। नगर पालिका कर्मचारी संघ के जिला प्रधान राजाभाई, इकाई प्रधान भारत कंडेरा ने आंदोलन तेज करने का आह्वान किया। सफाई का टेंडर न होने की वजह से संविदा कर्मियों के सामने रोजगार का संकट बना हुआ है। उन्होंने संविदा कर्मियों को पे-रोल पर लेने की मांग की। मांग को पूरा नहीं करने पर काम छोड़कर घर-घर कूड़ा उठान भी बंद करने की बात कही। इस दौरान मुकेश कर्मा, विजय तोमर, रवींद्र, युधिष्ठिर, अनिल, बलजीत, रितेश, अंकुश, राहुल, माया, पिंकी, उषा, अंजू, मंजू, रीना, रेनू, आरती, पूनम, राधा मौजूद रहे।
180 टन रोजाना कूड़े के उठान का दावा
नगर निगम की ओर से रोजाना 180 टन कूड़े का उठान करने का दावा किया जा रहा है। शनिवार को वार्ड नंबर 1, 2, 11, 12, व 13 को छोड़ किसी भी वार्ड में सफाई नहीं हो सकी। इससे कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को परेशानी होने लगी है। सरकार ने घर-घर कूड़ा एकत्रित करने व कूड़े का उठान करने का ठेका दे रखा है।
[ad_2]
Sonipat News: वेतन को लेकर संविदा कर्मियों की हड़ताल जारी, शहर में निकाला जुलूस