[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 14 Aug 2024 04:37 AM IST
सोनीपत। सेक्टर-15 निवासी बुजुर्ग को झांसे में लेकर साइबर ठगों ने 5.50 लाख रुपये ठग लिये। पीड़ित के पास साइबर ठग ने विदेश में रह रहा उनका भतीजा बनकर कॉल की और अपने दोस्त की बीमार दादी का उपचार कराने का बहाना बनाकर रुपये डलवाए। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-15 निवासी कैलाश ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि 6 अगस्त को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा कि आपका कोई विदेश में रहता है। इस पर पीड़िता ने बता दिया था कि उनका भतीजा वरुण विदेश में रहता है। उसके बाद दूसरे नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उनके देवर के बेटे वरुण की आवाज में बात करते हुए कहा कि ‘ताई मेरे दोस्त गुरुचरण सिंह की कॉल आएगी। उनकी दादी का ऑपरेशन दिल्ली में है। मैं आपके पास 7.90 लाख रुपये भेज रहा हूं। आप उसे 3.40 लाख रुपये दे देना’। साथ ही कहा कि किसी को कुछ बताना नहीं है। उसके बाद दूसरे नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले कहा कि 3.40 लाख रुपये नहीं भेज सकते तो दो लाख रुपये भेज दीजिए। उन्होंने उसकी बातों में आकर दो लाख रुपये भेज दिए। उसके बाद फिर कॉल आई की उनकी दादी का ऑपरेशन होना है, तबीयत ज्यादा खराब है। उसने साढ़े तीन लाख रुपये की और मांग की। उन्होंने यह राशि भी भेज दी। बाद में बेटे को बताया तो साइबर ठगी किए जाने का पता लगा। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
10 दिन पहले गोहाना में ठगे थे रुपये
साइबर ठगों ने 10 दिन पहले इसी तरह गोहाना की महिला को झांसे में लेकर उनसे ढाई लाख रुपये ठग लिए थे। साइबर ठगों ने उनके पास ननद का बेटा बनकर कॉल की थी।
[ad_2]
Sonipat News: विदेश में रह रहा भतीजा बनकर की कॉल और ठग लिए 5.50 लाख रुपये