सोनीपत। नगर निगम ने विज्ञापन से आय बढ़ाने का प्रयास तेज कर दिया है। विज्ञापन की नई साइटों की नीलामी से 74 लाख सालाना से आय बढ़कर लगभग सवा 3 करोड़ हो जाएगी। इस बार नगर निगम ने बजट में विज्ञापन से 6 करोड़ रुपये की कमाई करने का लक्ष्य रखा है।
Trending Videos
मेयर राजीव जैन ने बताया कि नगर निगम ने विज्ञापन के लिए 39 साइट निर्धारित की हुई थी, जिनमें से केवल 15 साइट ही बिकती थीं। इस बार निगम की ओर से 58 नई साइट निर्धारित की गई हैं। उनमें से 48 की निलामी हो चुकी है। इनसे निगम को प्रतिवर्ष 2.49 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी।
#
निगम अधिकारियों को मुख्यालय से आय के साधनों को बढ़ाने के आदेश मिले हैं, अन्यथा उनकी ग्रांट में कटौती कर दी जाएगी। निगम ने गृह कर वसूलने का भी अभियान तेज कर दिया है। गृह कर न देने वालों की प्रॉपर्टी सीलिंग की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
मेयर ने बताया कि नगर निगम की आय के साधन सीमित हैं। नागरिकों को सड़क, सीवर, पानी, स्ट्रीट लाइट, पार्क की सारी सुविधाएं देनी पड़ती है, जिस पर मोटा बजट खर्च होता है इसलिए आय बढ़ाने की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। विज्ञापन पॉलिसी के अनुसार और भी विज्ञापन के साइट चयनित की जाएंगी।
फोटो 11: सोनीपत में रेलवे रोड स्थित नगर निगम कार्यालय। संवाद
Sonipat News: विज्ञापन की 48 साइटें नीलाम 2.49 करोड़ ज्यादा आय होगी