सोनीपत। विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने शनिवार को वार्ड नंबर 14 में 2.25 करोड़ रुपये से होने वाले विकास कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया।
विधायक ने बताया कि लक्ष्मण कॉलोनी के मुख्य रास्ते ( रेवेन्यू रास्ते) में बारिश के पानी की निकासी के लिए 57 लाख रुपये से नाला बनाया जाएगा ताकि बारिश के समय पानी की निकासी सही से हो सके। साथ ही मुख्य रास्ते को 49 लाख रुपये से इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्का किया जाएगा। कॉलोनी में पांच लाख रुपये से पेयजल लाइन डाली जाएगी।
मेयर ने बताया कि बाबा कॉलोनी में 36 लाख रुपये से इंटरलॉकिंग टाइल्स और मोहन नगर की कई गलियों को 32 लाख रुपये से सीसी किया जाएगा। साथ ही मोहन नगर में 46 लाख रुपये से गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जाएगी।
इस अवसर पर निगम पार्षद सूर्या दहिया, मनोनीत पार्षद चरण सिंह जोगी, भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक संजय ठेकेदार, सुरेंद्र भारद्वाज, प्रवीण सिसोदिया, हरि सिंह, पवन तनेजा, राजेश पूनिया भी मौजूद रहे।
Sonipat News: वार्ड 14 में 2.25 करोड़ के विकास कार्य का किया शुभारंभ


