[ad_1]
फोटो नंबर-03बसंत पंचमी पर अटेली में हवन करते आर्य समाज के लोग। स्रोत-संस्था
मंडी अटेली। वीर हकीकत राय बलिदान और वसंत पंचमी पर कस्बे में रविवार को हवन यज्ञ किया गया। यज्ञ में मुख्य यजमान मास्टर हठीराम आर्य रहे, जबकि हवन के पुरोहित धर्मबीर आर्य रहे। आर्य समाज के प्रधान हरदयाल आर्य की अध्यक्षता में यज्ञ में कार्यकारिणी सदस्य विद्यासागर, राजेंद्र वैद्य, ऋषि पाल आर्य, हरदूल मास्टर, दिनेश आर्य, कर्मबीर पहलवान, सूरजभान व सुरेंद्र मास्टर आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रधान ने कहा कि क्षेत्र में स्वामी दयानंद के विचारों, सिद्धांतों व दर्शन को लेकर अभियान चला कर जागरूक करते रहते हैं। भारत की प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है, इस सिद्धांत को मान कर प्राणी मात्र का कल्याण के लिए कार्य करते रहने की प्रेरणा देते हैं।
[ad_2]
Sonipat News: वसंत पंचमी पर पर हवन यज्ञ हुआ