{“_id”:”6765c4bc3f4f9d591e00a3ba”,”slug”:”the-land-freed-by-the-public-works-department-was-occupied-again-sonipat-news-c-197-1-snp1001-129579-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: लोक निर्माण विभाग की कब्जामुक्त कराई भूमि पर फिर से किया कब्जा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 21 Dec 2024 12:55 AM IST
सोनीपत। डबल स्टोरी स्थित फ्लाईओवर के नीचे कब्जामुक्त कराई लोक निर्माण विभाग की दुकान व गोदाम की भूमि पर फिर से कब्जा करने का मामला सामने आया है। विभाग ने करीब दो माह पहले कब्जा हटवाया था। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ने सिविल लाइन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
Trending Videos
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ राकेश ने पुलिस को बताया कि राजेंद्र नगर निवासी चांद राम ने 4 वर्ष से लोक निर्माण विभाग की दुकान व गोदाम पर कब्जा कर रखा था। जिसे 22 अक्तूबर को हटाया गया था। इससे पहले वर्ष 2023 में भी कब्जा हटवाया गया था, लेकिन कब्जाधारी से दुकान में फिर से कब्जा कर लिया था। इसके बाद विभाग ने कब्जाधारी को 14 अगस्त को अंतिम नोटिस भी जारी किया था, लेकिन कब्जा नहीं हटा तो विभाग की टीम व पुलिस के साथ 22 अक्तूबर को कब्जाधारी का सामान बाहर निकाल दिया था। 28 नवंबर को जब उनकी टीम ने निरीक्षण किया तो भूमि पर फिर से कब्जा किए जाने की जानकारी मिली। चांद व उसके सहयोगी अवैध रूप से वहां काम कर रहे थे। साबा ही विभाग की इमारत की करीब 10 हजार ईंट भी गायब मिली। जिस पर मामले की शिकायत पर पुलिस को अवगत कराया गया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Sonipat News: लोक निर्माण विभाग की कब्जामुक्त कराई भूमि पर फिर से किया कब्जा