{“_id”:”67ba248630900ce5d40318db”,”slug”:”11-vehicles-caught-in-illegal-transportation-of-gravel-and-dust-sonipat-news-c-196-1-nnl1004-121650-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: रोड़ी और डस्ट के अवैध परिवहन में 11 वाहन पकड़े”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर- 03खातौली क्रेशर जोन में पलटी हुई डस्ट से भरी ट्रॉली। स्रोत-प्रशासन
नारनौल। खनन विभाग की पंचकूला से आई उच्च अधिकारियों की टीम ने खनिज के अवैध खनन और परिवहन को लेकर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखी।
Trending Videos
खनन विभाग के महानिदेशक केएम पाण्डुरंग के दिशा-निर्देशन में गठित संयुक्त टीम में राज्य भू-वैज्ञानिक दीपक हुड्डा, राजेश गांगवान सहायक खनन अभियंता, ओमदत्त शर्मा खनन अधिकारी व अरुण कुमार खनन निरीक्षक व मोहित सर्वेयर ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर आठ वाहनों को रोड़ी व डस्ट के अवैध परिवहन के मामले में पकड़ा। इसके अलावा तीन और वाहन पकड़े गए। मुख्यालय से आई टीम की इस कार्रवाई के फलस्वरूप अवैध खनन करने वालों में अफरातफरी है।
राज्य भू-वैज्ञानिक दीपक हुड्डा के नेतृत्व में की जा रही कार्रवाई के संबंध में महानिदेशक को भी अवगत करवाया गया है। अब तक की कार्रवाई में 472 गाड़ियों को चेक किया गया। इस दौरान रोड़ी व डस्ट के अवैध परिवहन में 11 वाहन पकड़े गए हैं। इनमें तीन ट्रक तथा 8 ट्रैक्टर ट्राली शामिल है। इस दौरान खातौली क्रशर जोन में टीम को देखकर भागने के प्रयास में एक ट्राॅली भी पलट गई। इस दौरान कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
इसके अतिरिक्त अवैध खनन के संवेदनशील मार्ग जैसे बायल, सराय, पांचनौता, बसीरपुर, मुकुन्दपुरा, मांदी, महरमपुर, बापड़ोली व खेड़की गांवों का निरीक्षण किया गया। हुड्डा ने बताया कि यह निरीक्षण आगे भी चलेगा। अवैध खनन करने वालों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
[ad_2]
Sonipat News: रोड़ी और डस्ट के अवैध परिवहन में 11 वाहन पकड़े