in

Sonipat News: रेलवे स्टेशन पर एक और आधुनिक फुट ओवरब्रिज की मिलेगी सौगात Latest Haryana News

Sonipat News: रेलवे स्टेशन पर एक और आधुनिक फुट ओवरब्रिज की मिलेगी सौगात Latest Haryana News

[ad_1]

रविंद्र ठाकुर

Trending Videos

सोनीपत। रेलवे स्टेशन पर आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए लगातार सुविधा बढ़ाई जा रही हैं। वर्ष 2023 में प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वचालित सीढ़ियां लगाकर इसकी शुरुआत की जा चुकी है। स्टेशन पर अब नई योजना के अनुसार यात्रियों को आधुनिक फुट ओवरब्रिज की सौगात मिल सकेगी। आरपीएफ थाना के पास 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इस कार्य पर रेलवे 4.50 करोड़ रुपये खर्च करेगा। फुट ओवरब्रिज बनाने का जिम्मा जालंधर की कंपनी को सौंपा गया है।

सोनीपत स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। आरपीएफ थाना के पास नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा, ताकि ट्रेनों के ठहराव के समय एक ही फुट ओवरब्रिज पर भीड़ ना लगे। फुट ओवरब्रिज के निर्माण की जिम्मेदारी जालंधर की कंपनी को सौंपी गई है। करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की राशि में फुट ओवरब्रिज का निर्माण व बिजली का कार्य शामिल रहेगा। इसके अलावा आलाधिकारी फुट ओवरब्रिज के साथ स्वचालित सीढ़ियां व लिफ्ट लगाने की भी योजना तैयार कर रहे हैं। इस कार्य को पूरा करने के लिए कंपनी को एक वर्ष का समय दिया गया है। फुट ओवरब्रिज से यात्री प्लेटफार्म नंबर एक से सभी पांचों प्लेटफार्म पर आसानी से पहुंच सकेंगे। साथ ही फुट ओवरब्रिज को दूसरे प्रवेश द्वार की तरफ उतारा जाएगा।

एक दशक में रेल यात्रियों की संख्या में इजाफा

सोनीपत स्टेशन से रोजाना दिल्ली-अंबाला रूट पर करीब 40 हजार यात्री आवागमन करते हैं। फिलहाल स्टेशन पर एकल फुट ओवरब्रिज होने से ट्रेनों के ठहराव के समय यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। नए फुट ओवरब्रिज को आधुनिक सुविधाओं के तहत बनाया जाएगा। साथ ही नई तरह के शेड लगाए जाएंगे, ताकि धूप व बारिश के दौरान यात्रियों का बचाव किया जा सके। स्टेशन पर एक दशक में रेल यात्रियों की संख्या में करीब 40 फीसदी तक इजाफा हुआ है।

प्लेटफार्म एक पर लगी सीढ़ियां होंगी स्थानांरित

रेलवे स्टेशन पर पहले से बने फुट ओवरब्रिज की प्लेटफार्म एक पर लगी सीढ़ियों को स्थानांतरित किया जाएगा। नए भवन के निर्माण के चलते यहां से सीढ़ियों को हटाकर स्वचालित सीढ़ियों के साथ बनाया जा सकता है। इससे मुख्य प्रवेश द्वार की चौड़ाई बढ़ाने के साथ तैयार किए जा रहे नए भवन के निर्माण में बाधा उत्पन्न न हो। रेलवे अधिकारी इस योजना पर चर्चा कर रहे हैं। इससे पहले जून 2016 में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सोनीपत-गोहाना-जींद लाइन के साथ सोनीपत स्टेशन पर प्लेटफार्म एक से पांच पर आने-जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन किया था।

अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत सोनीपत जंक्शन पर आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन व अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। सोनीपत जंक्शन पर एक और नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण करवाने की योजना है। निर्माण कार्य को एक वर्ष में पूरा करवाने का लक्ष्य रखा है। स्वचालित सीढ़ियां व लिफ्ट लगवाने की योजना भी बनाई जा रही है।

– सुखविंद्र सिंह, रेल प्रबंधक (डीआरएम), दिल्ली मंडल

[ad_2]
Sonipat News: रेलवे स्टेशन पर एक और आधुनिक फुट ओवरब्रिज की मिलेगी सौगात

वॉर जोन में पीएम मोदी – India TV Hindi Today World News

वॉर जोन में पीएम मोदी – India TV Hindi Today World News

Rewari News: मकान से टकराई कार, एयर बैग ने बचाई तीन लोगोंं की जान  Latest Haryana News

Rewari News: मकान से टकराई कार, एयर बैग ने बचाई तीन लोगोंं की जान Latest Haryana News