सोनीपत। अखिल भारतीय ए-ग्रेड स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट की स्वर्ण पदक विजेता छात्राओं का टीकाराम कन्या महाविद्यालय में स्वागत किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन 28 से 30 नवंबर तक तमिलनाडु में किया गया था। महाविद्यालय की मीरा, प्रियंका व तन्नु ने टूर्नामेंट में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की ओर से खेलकर प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया।
प्राचार्य गीता ने बताया कि प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर का खिताब मिलने पर मीरा को 42 इंची एलईडी व तीनों खिलाड़ियों को 35-35 हजार रुपये से सम्मानित किया गया। तमिलनाडु की खेल निदेशक ने मीरा को ओवरऑल टूर्नामेंट में सर्वोत्तम अनुशासन के लिए भी सम्मानित किया। महाविद्यालय लौटने पर शारीरिक शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका डॉ. सुमन मान, कंचन, डॉ. हेमलता, अनीता राठी, डॉ. अलका, सविता कुहाड़ ने छात्राओं को बधाई दी। टीकाराम शिक्षा समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंह दहिया ने छात्राओं को आशीर्वाद देकर भविष्य में भी इसी तरह श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
Sonipat News: राष्ट्रीय स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट की स्वर्ण पदक विजेताओं का किया स्वागत


