in

Sonipat News: रामायण पात्रों का किरदार निभाएंगे नौनिहाल, श्रीराम के आदर्श से करवाएंगे रूबरू Latest Haryana News

[ad_1]

सोनीपत। दशहरा पर्व के बाद अब राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में विद्यार्थी रामलीला का मंचन करते नजर आएंगे। इसमें नौनिहाल रामायण के पात्रों का किरदार निभाएंगे। मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में विद्यार्थियों को भाषा के साथ ही संस्कार सिखाने के लिए निपुण बाल रामलीला सिखाई जाएगी। स्कूलों में बाल रामलीला का आयोजन 14 अक्तूबर से किया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Trending Videos

जिले के 422 प्राथमिक विद्यालयों बाल रामलीला का मंचन करवाया जाएगा। चुनाव ड्यूटी से लौटे गुरुजी अब नौनिहालों को बाल रामायण की तैयारी करवाएंगे और संवाद याद करवाएंगे। बाल रामलीला का आयोजन पहले 12 अक्तूबर से शुरू किया जाना था, लेकिन शनिवार को दशहरा पर्व व रविवार को अवकाश होने से अब बाल रामलीला का आयोजन 14 अक्तूबर से इसकी रिहर्सल करवाई जाएगी। 28 अक्तूबर को प्रत्येक राजकीय प्राथमिक विद्यालय में निपुण हरियाणा के तहत इसका मंचन करवाया जाएगा। बाल रामलीला में नन्हें बच्चे सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों से रूबरू करवाएंगे। विभाग की तरफ से सभी पात्रों के लिए अलग-अलग वेशभूषा तय की गई है।

शुद्ध उच्चारण व संवाद दक्षता में निपुण बनाना उद्देश्य

चुनावी ड्यूटी से लौटे शिक्षक बाल रामलीला के लिए छोटे-छोटे संवाद तैयार करवा रहे हैं, ताकि नन्हें विद्यार्थियों को आसानी से याद करवाए जा सकें। पहली से तीसरी कक्षा के बच्चे छोटे संवाद बोलेंगे। अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों में बाल रामलीला करवाने का उद्देश्य विद्यार्थियों शुद्ध उच्चारण, हिंदी में पकड़ व संवाद दक्षता में निपुण बनाना है। इससे विद्यार्थियों का बौद्धिक स्तर बढ़ेगा। प्रतियोगिता के दौरान अध्यापकों को रामलीला की तीन से चार मिनट की वीडियो बनाकर ट्विटर व फेसबुक के जरिए हैशटैग निपुण हरियाणा निपुण रामायण पर अपलोड करनी होगी।

डायलॉग याद करवाना रहेगा चुनौती

चुनावी ड्यूटी से लौटे शिक्षकों के लिए विद्यार्थियों को डायलॉग याद करवाना बड़ी चुनौती रहेगा। विभाग की तरफ से दिए गए सभी संवाद शुद्ध हिंदी में हैं। ऐसे में छोटे बच्चों को उन्हें याद करवाना और रामलीला को लेकर भाव पैदा करना बड़ी मेहनत का काम होगा।

जिले की सभी राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में बाल रामलीला का मंचन किया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। नन्हें विद्यार्थियों को शुद्ध उच्चारण, हिंदी में पकड़ और संवाद दक्षता में निपुण के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। 14 अक्तूबर से रिहर्सल करवाई जाएगी। 28 अक्तूबर को हर स्कूल में निपुण मेला लगाया जाएगा, इसमें रामलीला का मंचन किया जाएगा।

– मनोज वर्मा, जिला समन्वयक, एफएलएन, सोनीपत

[ad_2]
Sonipat News: रामायण पात्रों का किरदार निभाएंगे नौनिहाल, श्रीराम के आदर्श से करवाएंगे रूबरू

एन. रघुरामन का कॉलम: चीजों को अच्छी तरह से पढ़ने की आदत हमारी समझ बढ़ाती है Politics & News

Karnal News: दिनभर कराई धान की उठान, फिर भी मंडियां अटीं Latest Haryana News