in

Sonipat News: राठधना में 86.88 करोड़ से बनेगा 30 एमएलडी का एसटीपी Latest Sonipat News

Sonipat News: राठधना में 86.88 करोड़ से बनेगा 30 एमएलडी का एसटीपी Latest Sonipat News

सोनीपत। महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) की ओर से राठधना में 30 एमएलडी क्षमता का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाया जाएगा। इस पर 86.88 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें सीक्वेंसिंग बैच रिएक्टर (एसबीआर) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। टेंडर आवंटित करने से पहले टेक्निकल बिड खोली जाएगी।

टेंडर आवंटित होने के बाद प्लांट का निर्माण शुरू किया जाएगा। गांव राठधना में पहले से ही 30 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट चल रहा है और अब आबादी बढ़ने के कारण शहर का पूरा पानी शोधित करने में परेशानी आ रही है। एक और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की योजना लंबे समय से बन रही थी।

वर्ष 2014 में राठधना एसटीपी की मरम्मत की गई थी। दो रिएक्टर और दो सेप्टिक टैंक बनाए गए थे। इस कार्य पर जनस्वास्थ्य विभाग ने 15 करोड़ रुपये खर्च किए थे। शहर के कई इलाकों में सीवर जाम की समस्या बनी रहती है। समस्या के समाधान के लिए लोग निगम कार्यालय शिकायत कर रहे हैं।

नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगने के बाद शहर की आधे से ज्यादा आबादी को सीवर जाम से भी निजात मिलेगी। यह प्लांट सीक्वेंसिंग बैच रिएक्टर (एसबीआर) तकनीक से लगाया जाएगा। इसका आधे से ज्यादा पानी फैक्टरियों व पेड़ पौधों के लिए पुनः प्रयोग किया जा सकेगा। प्लांट के लगने से जीटी रोड और रेलवे लाइन के बीच बसी काॅलोनियों व रिहायशी सेक्टरों को बड़ी राहत मिलेगी।

ये है एसबीआर तकनीक

सीक्वेंसिंग बैच रिएक्टर टेक्नोलॉजी में बायो केमिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी) और केमिकल ऑक्सीजन डिमांड (सीओडी) लेवल यानी सीवरेज के पानी में से प्रदूषक तत्वों को कम करने के लिए ऑक्सीजन को वेस्ट वाटर से गुजारा जाता है। सीवरेज के पानी को शोधित करने के लिए अलग-अगल टैंकों के जरिये पांच चरणों से गुजारा जाता है। पानी के शोधित होने के बाद इसका उपयोग खेतों में सिंचाई करने या कहीं पर भी छोड़ने लायक हो जाता है।

वर्जन

राठधना में एसटीपी के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। जल्द ही टेक्निकल बिड खोली जाएगी। प्लांट के निर्माण कार्य पर 86.88 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एसबीआर तकनीक से प्लांट का निर्माण दो वर्ष में पूरा कराया जाएगा।-यजेश मोहन मेहरा, मुख्य अभियंता, एसएमडीए।

Sonipat News: राठधना में 86.88 करोड़ से बनेगा 30 एमएलडी का एसटीपी

Sonipat News: मंत्रोच्चारण के साथ चिटाने वाली माता का किया महाभिषेक Latest Sonipat News

Sonipat News: मंत्रोच्चारण के साथ चिटाने वाली माता का किया महाभिषेक Latest Sonipat News

Sonipat News: प्लॉट बेचने के नाम पर ढाई लाख रुपये हड़पने की आरोपी काबू Latest Sonipat News

Sonipat News: प्लॉट बेचने के नाम पर ढाई लाख रुपये हड़पने की आरोपी काबू Latest Sonipat News