[ad_1]
फोटाे 31- सोनीपत के कोर्ट रोड स्थित एसएम हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित तांग सूडो प्
सोनीपत। कोर्ट रोड स्थित एसएम हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 15वीं राज्यस्तरीय तांग सूडो प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न टीमों के करीब 200 खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में सोनीपत ओवरऑल विजेता रहा।
स्पोर्ट्स तांगसूडो खेल के संस्थापक ग्रैंड मास्टर मनोज जांगड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ पर राई विधायक कृष्णा गहलावत व पुरस्कार वितरण समारोह पर सोनीपत विधायक निखिल मदन ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सोनीपत की टीम ने 50 से अधिक पदक जीतकर ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की है। प्रदेश तांगसूडो संघ की महासचिव पूनम जांगड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का चयन 15वीं राष्ट्रीय तांगसूडो प्रतियोगिता के लिए किया गया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 31 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक सोनीपत में ही आयोजित की जाएगी। इस दौरान दिल्ली तांग सूडो एसोसिएशन के प्रधान अजय वत्स व बतौर विशिष्ट अतिथि मेजर संजय शयोराण, प्राचार्य नताशा छाबड़ा एसआरएम विवि के खेल निदेशक प्रदीप पाटिल, डॉ. ऋषि गर्ग व संदीप जेटली मौजूद रहे।
[ad_2]
Sonipat News: राज्यस्तरीय तांगसूडो में सोनीपत रहा ओवर ऑल विजेता